- कार्यक्रम को सफल बनाने में निलिमा निकोसे, इंदिरा कश्यप,शुभा पांडेय, अनुपमा गौरहा, कुमारी राधा टडंन स शिक्षक का सराहनीय योगदान रहा।
बिलासपुर , 17 अगस्त , campussamachar.com, आज 17 अगस्त २०२४ को शा प्रा शाला सेमरताल में बेगलेस डे शनिवार पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किया गया था जिसमें बाल केबिनेट का गठन कर शपथ दिलाई गई। संकुल शैक्षिक समन्वयक ओमप्रकाश वर्मा जी एवं प्रदीप कुमार मुखर्जी उ व शिक्षक के उपस्थिति में सभी पदाधिकारियों का शपथ दिलाया गया।
गत वर्ष कक्षा एक से पांच तक के प्रथम, द्वितीय, एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को प्रधान पाठक एवं स्टाप की ओर से पेन,शीश, कापी दिया गया विद्यार्थियों को वर्मा जी प्रेरित करते हुए कहा कि आप सभी बहुत होशियार हो आप सब और अच्छे से पढ़ाई करते रहो. रोज स्कूल आओ सबको इनाम दिया जाएगा।
इसके बाद रक्षा बंधन के पावन पर्व पर स्कूल के छात्र छात्राओं ने सभी भाईयों को चंदन टीका लगाकर राखी बांधी व अपने हाथों से मीठाई खिलाया इस अवसर पर प्रधान पाठक भुनेश्वर पटेल जी ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि जितने भी बहना स्कूल आ रही हैं वे सब हमारी बेटी व बहन है जिनकी रक्षा करना हम सब भाईयों का कर्तव्य है इसी लिए यह रक्षा बंधन का त्योहार मनाया जाता है । बहना भी अपने भाईयों का हमेशा सम्मान करेगी।
आज प्रा शाला की छात्राएं विशेष वेशभूषा में सुसज्जित होकर आए हुए थे। अंत में सभी बच्चों को खीर पुड़ी वितरण कराया गया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में निलिमा निकोसे, इंदिरा कश्यप,शुभा पांडेय, अनुपमा गौरहा, कुमारी राधा टडंन स शिक्षक का सराहनीय योगदान रहा।