- स्वतंत्रता दिवस के शुअवसर पर जनप्रतिनिधियों के द्वारा वृक्षारोपण किया गया ।
बिलासपुर , 16 अगस्त,campussamachar.com, संकुल सेमरताल अंतर्गत ग्राम सेमरताल मे प्रा शाला सेमरताल,शा पूर्व मा शाला सेमरताल,शा उ मा वि सेमरताल, सरस्वती शिशु मंदिर सेमरताल ने संयुक्त रूप से विद्यार्थियों के द्वारा स्वतंत्रता दिवस के 78 वे वर्ष गाठ पर प्रभात फेरी निकाली गई जिसमें हजारों के संख्या में विद्यार्थी एवं जनप्रतिनिधि पालक, अभिभावकगण सम्मिलित हुए।
गांव के मुख्य मार्ग से जाते हुए गांधी चौक, विवेकानंद चौक में प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किया गया। इसके बाद अपने अपने स्कूलों में ध्वजा रोहण का आयोजन किया जिसमें ग्राम पंचायत के सरपंच राजेन्द्र कुमार साहू,उपसरपंच श्याम सुंदर सूर्यवंशी,शाला प्रबंध समिति के अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार पाण्डेय जी, सतीश धीवर, अमित राव जी के द्वारा मां सरस्वती ,राष्ट पिता महात्मा गांधी, जवाहर लाल नेहरू,बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर, चंद्रशेखर आजाद, भारत माता, और छत्तीसगढ़ महतारी की पुजा अर्चना पश्चात् सभी स्कूलों में ध्वजारोहण किया गया।
शा क पूर्व मा शाला सेमरताल में श्याम सुंदर सूर्यवंशी उपसरपंच, सतीश कुमार धीवर अध्यक्ष शाला विकास समिति, अनिता कौशिक पंच, नंदकुमार साहू पंच,शुभाष धीवर पंच, जगदीश धीवर पंच, गौरीशंकर साहू, संगीता विश्वकर्मा,का पुष्प गुच्छ व माला पहनाकर स्वागत किया गया।
स्वतंत्रता दिवस के शुअवसर पर जनप्रतिनिधियों के द्वारा वृक्षारोपण किया गया ।
विद्यार्थियों के द्वारा भाषण,गीत कविता,प्रस्तुति दी गई जनप्रतिनिधियों के द्वारा संबोधित की गई जिसमें विद्यार्थियों को पढाई लिखाई में विशेष ध्यान देने को कहा गया शाला विकास समिति के अध्यक्ष सतीश कुमार धीवर जी ने बच्चों को प्रेरित करते हुए कहा कि 80प्रतिशत से ऊपर अंक लाने वाले विद्यार्थियों को पांच सौ रुपए देने का घोषणा करता हूं और प्रत्येक विद्यार्थियों के जन्म दिवस पर गिफ्ट भी दूगा। शाला परिवार की ओर से प्रसाद वितरण कराया गया।
आज के कार्यक्रम में मुख्य रूप से ओमप्रकाश वर्मा शैक्षिक समन्वयक जी का सहयोग सराहनीय रहा उनके द्वारा मंच, स्पीकर, निमंत्रण पत्र, प्रसाद आदि का व्यवस्था किया गया। स्टाप के सभी शिक्षक शिक्षिकाए सुमन राजेन्द्र कौशिक, प्रदीप कुमार मुखर्जी, अनिता बोरकर क्रांति सिंगरोल, पद्मावती मरावी अपने अपने कार्य को बेखूबी से निभाते हुए कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग किया। अंत में प्रधान पाठक शांति तिर्की ने सभी उपस्थित गणमान्य नागरिकों का धन्यवाद केसाथ आभार प्रदर्शन करते हुए कार्यक्रम की समापन की घोषणा की।