Breaking News

Lucknow School News : शिक्षण संस्थानों में बड़े ही धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस , बच्चों को मिले तरह तरह के उपहार

लखनऊ, 16  अगस्त,campussamachar.com, .    राजधानी लखनऊ की विभिन्न शिक्षण संस्थानों में   स्वतंत्रता दिवस को बड़े ही धूमधाम से मनाया गया शिक्षण संस्थानों में ध्वजारोहण के साथ ही विभिन्न प्रकार की संस्कृत कार्यक्रमों का भी भव्य रूप से आयोजन किया गया . मेधावी विद्यार्थियों को पुरस्कार वितरण करने के साथी तरह-तरह के उपहार भी प्रदान किए गए .

एसएसजेडी इंटर कॉलेज ( SSJD Inter college lucknow)  में विद्यालय के निदेशक डॉ जेपी मिश्र ने ध्वजारोहण किया . इस अवसर पर उन्होंने विद्यार्थियों का आवाहन किया कि वे    देश की जिम्मेदार नागरिक के रूप में अपनी प्रतिभा का उपयोग करें . उन्होंने कहा कि शिक्षा ही सबसे बड़ी उपलब्धि है , इसलिए प्रत्येक व्यक्ति को शिक्षा के प्रति गंभीर होकर ध्यान देना चाहिए.  उन्होंने विद्यार्थियों को सभी सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ अभियान चलाने की भी जरूरत बताइए.  इस अवसर पर सभी विद्यार्थियों को मिष्ठान वितरण किया गया और  विद्यार्थियों को पुरस्कृत भी किया गया . इस अवसर पर विद्यालय  प्रबंधक चंद्रकांता  मिश्रा, प्रधानाचार्य योगेंद्र कुमार मिश्र सहित बड़ी संख्या में टीचिंग स्टाफ और नॉन टीचिंग स्टाफ उपस्थित रहा.

दयानंद कन्या इंटर कॉलेज महानगर लखनऊ ( Dayanand Girls Inter College Mahanagar Lucknow,) की प्रधानाचार्या डॉ दिव्या श्रीवास्तव के निर्देशन में 7:30 बजे प्रभात फेरी निकाली गई। झंडा रोहण एवं राष्ट्रगान के पश्चात नन्हे मुन्ने बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति की गई । विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजयी छात्राओं को पुरस्कार प्रदान किया गया।

 


सोहनलाल बालिका इंटर कालेज राजेन्द्र नगर लखनऊ ( Sohanlal Balika Inter College Lucknow ) में कक्षा 9 से 12तक की 10छात्राओं को राउंड टेबल इंडिया और लेडीज सर्किल इंडिया के सौजन्य से निःशुल्क साइकिलें वितरित की गई। विद्यालय की प्रधानाचार्या डा अर्चना पाठक ने संस्थाओं के सदस्यों को विद्यालय परिवार की ओर से धन्यवाद देते हुए हार्दिक आभार प्रकट किया।


करामत हुसैन मुस्लिम गर्ल्स इंटर कॉलेज, निशातगंज , लखनऊ (Karamat Husain Muslim Girls Inter College)   में   78 वा स्वतंत्रता दिवस बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया जिसमें विद्यालय की प्रधानाचार्या जी के मार्गदर्शन में प्रभात-फेरी निकाली गई , 8:00 बजे झंडारोहण किया गया उसके पश्चात शिक्षा मंत्री और शिक्षा निदेशक का संदेश पढ़ा गया छात्राओं द्वारा रंगा रंग कार्यक्रम किए गए जिसके अंतर्गत देशभक्ति से संबंधित गीत, नृत्य, भाषण, वाद- विवाद प्रतियोगिता,नाटक आदि कार्यक्रम किए गए .

कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्य जी द्वारा छात्राओं को संबोधित किया गया विभिन्न प्रतियोगिताओं में चयनित छात्राओं को पुरस्कृत किया गया और मिष्ठान वितरण करके कार्यक्रम का समापन किया गया

Spread your story

Check Also

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

Design & developed by Orbish Infotech