बिलासपुर , 15 अगस्त,campussamachar.com, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तिफरा स्कूल मैदान में आजादी की 78 वी वर्षगांठ स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया ।तिफरा के पार्षद,जनप्रतिनिधि,पालक शाला प्रबंधन एवं विकास समिति के सदस्य सभी की उपस्थिति में समारोह में देश भक्ति गीत, संगीतमय हारमोनियम, तबला वादन से जबरदस्त देशप्रेम का उत्साह दिखा, योग प्रदर्शन,भाषण पर खूब तालियां बजीं। बाल कैबिनेट को अतिथियों द्वारा बैच पहनाकर शपथ दिलाया गया।
उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों, शिक्षको, सफाई कर्मी, शिक्षा दान करने वाले पालक, संभाग और राज्य स्तर खेल पर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों का हुआ सम्मान, मेरिट वाले बच्चों को पुरस्कृत किया गया,हजारों लोगों ने मिलकर लगाये जबरदस्त उत्साह में नारे लगे, नारों से गूंजा तिफरा क्षेत्र स्वतंत्रता दिवस अमर रहे, भारत माता की जय , वंदे मातरम, जय हिन्द, वीर शहीद अमर रहे, हर घर तिरंगा के लगे नारे,गाने की धून में झूमते रहे बच्चे तिफरा सरकारी स्कूल में स्वतंत्रता दिवस में हजारों लोगों ने उत्साहपूर्ण वातावरण में स्वतंत्रता दिवस समारोह मनाया।