कोरबा , 15 अगस्त campussamachar.com, हायर सेकेंडरी /माध्यमिक व प्राथमिक विद्यालय अजगरबहार के संयुक्त तत्वाधान में स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। सरपंच रीता कंवर, उप सरपंच रफीक मेमन , शाला प्रबंधन एवं विकास समिति अध्यक्ष अमर सिंह कंवर की उपस्थिति में ध्वजारोहण ,प्रभात फेरी के पश्चात बच्चों द्वारा देशभक्ति गीत,कविता, सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। प्राचार्य लखनलाल डहरिया ने स्वतंत्रता के लिए शहीद हुए बलिदानियों को याद करते हुए इसके महत्व को बनाए रखने को कहा कार्यक्रम समापन के साथ मिठाई प्रसाद वितरण किया गया।
कार्यक्रम में मानसिंह राठिया,सुभाष चंद्र महतो, गिरधारी लाल यादव, अमर सिंह प्रेमी, के.बी. निमजा, नेहारानी राठौर, गामता साहू, नलिनी कांत साहू, अमरेंद्र प्रताप सिंह, शिवकुमार पटेल, मीनू निराला, मंजू लता सिंह, रामकुमार बंजारे, हेमंत साहू, प्रमिला एक्का, प्रताप सिंह कंवर हनुमान सिंह ऊर्रे ,कुलदीप साहू, नीरा, शनिराम, नत्थूराम,घूरसाय यादव, राम सिंह कंवर, पप्पू तंवर आदि भारी संख्या में गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति रही।