बिलासपुर , 14 अगस्त,campussamachar.com, . शा क पूर्व मा शाला सेमरताल श्रीमती सुमन राजेन्द्र कौशिक ने बच्चों के साथ अपना जन्मदिन मनाया। कक्षा आठवीं की छात्राओं ने अपणी कक्षा शिक्षिका की बर्थडे के लिए पूरी तैयारी कर लिए थे। सरप्राइज के रूप में विद्यार्थी कक्षा को गुब्बारे से सुंदर सजाया गया था . केक काटा गया पुरा स्टाप व विद्यार्थियों ने कौशिक को लम्बी उम्र एवं स्वास्थ्य की कामना करते हुए शुभकामनाएं दी गई।
इस अवसर पर प्रधान पाठक शांति तिर्की, ओमप्रकाश वर्मा, प्रदीप कुमार मुखर्जी, अनिता बोरकर, क्रांति सिंगरोल, पद्मावती मरावी, कस्तुरी सिंह ठाकुर,शाम बाई यादव ने जन्म दिवस की शुभकामनाएं दी। अपने जन्मदिन की खुशी में कौशिक जी ने सभी विद्यार्थियों को मिठाई वितरण कराया।