बहराइच , 3 अगस्त , campussamachar.com, विभिन्न सामाजिक व धार्मिक संगठनों के तत्वावधान में आज महर्षि विद्या मंदिर परिसर (सिविल लाइंस) में स्वर्गीय शांति देवी स्मृति पर्यावरण संरक्षण जन चौपाल का आयोजन किया गया तथा पर्यावरण संरक्षण का सामूहिक संकल्प भी लिया गया। आयोजित चौपाल में सदस्य विधान परिषद साकेत मिश्र ने कहा कि , विभिन्न सामाजिक संगठनों द्वारा चलाए जा रहा पर्यावरण संरक्षण कार्यक्रम बहुउपयोगी है धरती को हरा-भरा बनाए रखने के लिए पर्यावरण संरक्षण कार्यक्रम अनवरत चलाया जाना जन-जीवन के लिए आवश्यक है इस कार्य मे हम सब को सहभागी बनना चाहिए। महामना मालवीय मिशन अध्यक्ष (अवध) संजीव श्रीवास्तव एडवोकेट ने बताया की , विभिन्न सामाजिक व धार्मिक संगठनों के संयुक्त तत्वावधान में जनपद के गांव-गांव में पंचवटी प्रजाति के वृक्षों के रोपण व स्थानीय जन सहयोग से उनके संरक्षण का प्रभावी कार्यक्रम चलाया जा रहा है।
Latest Bahraich News : पर्यावरण विद समाजसेविका ज्योति बंसल ने कहा कि , पर्यावरण व जल संरक्षण के लिए महिलाओं की प्रभावी साझेदारी के लिए जन जागरण अभियान चलाकर मठ-मंदिर एवं नदियों के किनारे वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का प्रयास किया जा रहा है। कार्यक्रम का संचालन रूल ऑफ लॉ सोसायटी देवी पाटन मंडल संयोजक राकेश चंद्र श्रीवास्तव ने किया। आयोजक (सविधान विशेषज्ञ) अनिल त्रिपाठी ने बताया कि , माता जी की स्मृति में आयोजित चौपाल के माध्यम से पर्यावरण व जल संरक्षण का प्रभावी संदेश देने का संयुक्त प्रयास किया गया है . धन्यवाद ज्ञापन वरिष्ठ अधिवक्ता कृपा राम त्रिपाठी ने किया।
Bahraich News : चौपाल में उपस्थित न्यायिक अधिकारियों द्वारा स्वर्गीय शांति देवी की स्मृति में पँचवती प्रजाति के वृक्षों का रोपण भी किया गया तथा महामना मालवीय मिशन व रूल ऑफ लॉ सोसायटी की ओर से पँचवटी प्रजाति के वृक्षों का वितरण भी किया गया। आयोजित चौपाल में प्रमुख रूप से चेयरमैन स्थाई लोक अदालत न्यायाधीश एन०बी०यादव , मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी शिवेंद्र मिश्र , विधायक आनंद यादव , विधायक यासर शाह , बार एसोसिएशन अध्यक्ष मदन गोपाल त्रिपाठी , पूर्व अध्यक्ष गया प्रसाद मिश्र , के०एम श्रीवास्तव , शिक्षक नेता समाजसेवी पुण्डरीक पांडेय , समाजसेवी राणा विजय भार शिव , शिक्षक संघ अध्यक्ष रमेश मिश्र , ब्लॉक प्रमुख अजीत सिंह , वरिष्ठ कांग्रेस नेता दीपक पाठक , ज्ञानेन्द्र प्रताप सिंह , राजा यशवेंद्र विक्रम सिंह , रूल ऑफ लॉ सोसायटी अध्यक्ष अनिल मिश्र , मुकुट बिहारी तिवारी , श्यामजी त्रिपाठी , समाजसेवी अमरनाथ , पर्यावरण विद नितिन बंसल , सदन तिवारी एडवोकेट समेत सैंकड़ो लोग उपस्थित रहे।