आज तिथि ५१२६ /०४-०२-१३/०६ युगाब्द ५१२६ / आषाढ़ (पूर्णिमांत श्रावण) कृष्ण त्रयोदशी, शुक्रवार “प्रदोष व्रत” शुभ व मंगलमय हो….
●▬▬▬▬ஜ۩۞۩ஜ▬▬▬▬●
अंको में आज की तिथि
♡ ∩_∩
(„• ֊ •„)♡
┏━∪∪━━━━┓
♡🔆 5126/04/02/13/06♡
┗━━━━━━━┛
युगाब्द (कलियुग) – 5126
#आषाढ़ – चौथा माह (04)
कृष्ण पक्ष – दूसरा पक्ष (02)
तिथि – त्रयोदशी ( 13 वीं )
वार/दिन- शुक्रवार ( 06 वां वार/दिन )
#पूर्णिमांत श्रावण
✶⊶⊶⊷❍★ ❀ ★❍⊶⊷⊷✶
༺꧁ 5️⃣1️⃣2️⃣6️⃣ 🌞 0️⃣4️⃣🌝 0️⃣2️⃣ 🌝 1️⃣3️⃣ 🌞 0️⃣6️⃣ ꧂༻
🚩
┈┉┅❀༺꧁ Զเधॆ Զเधॆ꧂༻❀┅┉┈
भवानी- शंकरौ वन्दे,
श्रद्धा-विश्वास रूपिणौ ।
याभ्यां विना न पश्यन्ति
सिद्धा: स्वान्त: स्थमीश्वरम् ।।
✍ विश्वासम फल दायकम। हमें विश्वास है कि वह ईश्वर ही है जिसने इस संसार की रचना की है एवं वह समदर्शी और न्यायपालक है ।
✍ हमें विश्वास है कि आम बोयेंगे तो आम मिलेंगे ।
✍ हमें विश्वास है कि “जैसी करनी, वैसा फल । आज नहीं तो निश्चय कल” ।
✍ हमें विश्वास है कि मेहनत का फल मीठा होता है ।
✍ डॉक्टर पर विश्वास हमें शीघ्र स्वस्थ कर देता है ।
✍ हमारे जीवन की सफलता में विश्वास ही मूल आधार है ।
आज तिथि ५१२६ /०४-०२-१३/०६ युगाब्द ५१२६ / आषाढ़ (पूर्णिमांत श्रावण) कृष्ण त्रयोदशी, शुक्रवार “प्रदोष व्रत” की पावन मंगल बेला में, ईश्वर के विद्यमान होने और अपने सद्चिन्तन, सतकर्मो, सत्प्रयासों के श्रेष्ठ फल पर “विश्वास” करते हुए, नित्य की भांति, आपको मेरा “राम-राम”। #campussamachar.com,
- प्रस्तुति – ललित अग्रवाल