लखनऊ , 01 अगस्त , campussamachar.com, . नगराम क्षेत्र में स्थित जवाहरलाल नेहरू इंटर कॉलेज बहरौली ( Jawahar Lal Nehru Inter College bahrouli Lucknow ) की प्रार्थना सभा में प्रत्येक मास के उपरांत आयोजित सामान्य ज्ञान की परीक्षा के प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया।
विद्यालय ( Jawahar Lal Nehru Inter College bahrouli Lucknow) की प्रार्थना सभा में प्रतिदिन सुविचार, सामान्य ज्ञान, प्रेरक प्रसंग, विभागीय निर्देश, जागरूकता अभियान और प्रमुख घटनाओं से संबंधित जानकारी आदि शिक्षक अमित कुमार एवं अन्य के मार्गदर्शन में बच्चों द्वारा प्रस्तुत किए जाते हैं। प्रतिदिन सामान्य ज्ञान को पुस्तकालय के बाहर व्हाइट बोर्ड पर बच्चों द्वारा लिखा जाता है जिसे अन्य बच्चे प्रार्थना सभा के दौरान सुनते हैं और बोर्ड पर लिखी गई जानकारी को भी नोट करते हैं। इसी जानकारी और सामान्य ज्ञान के आधार पर प्रत्येक मास की अंतिम तिथि को प्रतियोगिता में शामिल होने इच्छुक बच्चों की परीक्षा ली जाती है। जुलाई मास के अंत में 12 बच्चे शामिल हुए जिसमें प्रथम स्थान महिमा कक्षा 10B दूसरा स्थान हेमलता कक्षा 10B एवं अनामिका 10 A को संयुक्त रूप से मिला।
इसी प्रकार तीसरा स्थान परी शर्मा कक्षा 12 को प्राप्त हुआ। इन सभी बालिकाओं को प्रधानाचार्य अनिल कुमार वर्मा द्वारा शिक्षण सामग्री देकर पुरस्कृत किया गया । इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षक कर्मचारी और छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।