Breaking News

bilaspur school news : शा क पूर्व मा शाला /शा प्रा शाला सेमरताल में शिक्षा सप्ताह के अंतिम दिन जनप्रतिनिधि व पालक अभिभावको को बताया गया विद्यालय परिवेश , स्वस्थ्य, शिक्षा का महत्व

बिलासपुर , 28  जुलाई . campussamachar.com, आज शा क पूर्व मा शाला /शा प्रा शाला सेमरताल में शिक्षा सप्ताह के अंतिम दिवस पर ग्राम के जनप्रतिनिधि पालक अभिभावको को आमंत्रित किया गया था। जिसमें विद्यायजंली, स्वच्छता , खानपान, विद्यालय परिवेश , स्वस्थ्य, शिक्षा का महत्व के बारे में जानकारी दी गई ।

प्रधान पाठक शांति तिर्की/प्रधान पाठक भुनेश्वर पटेल के द्वारा शिक्षा सप्ताह उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने बतलाया कि शासन का नया योजना है कि नई शिक्षा नीति के तहत विद्यार्थियों का समग्र विकास के तहत कई योजनाएं चलाई जा रही है जैसे कि बालवाड़ी, पढ़ाई तुहर द्वार ,आंगनबाड़ी,नवजतन,एफ एल एम, विद्यायजंली,दीक्षा, उल्लास आदि कार्यक्रम चलाई जा रही है जो विद्यार्थियों के लिए सीखने समझने का सुंदर और सुनहरा मौका है।नई शिक्षा नीति 2020के तहत चलाई जा रही है जो
शिक्षा सप्ताह के अंतर्गत विगत 22-7-2024 से 28-07-2024 तक आयोजित किया गया था।  जो शानदार सफल रहा।

आज शिक्षा सप्ताह के अंतिम दिवस था रविवार होने के बाऊजुद बच्चों का उपस्थिति सराहनीय रहा। आज कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए शैक्षिक समन्वयक ओमप्रकाश वर्मा जी ने बच्चों को कहानी,गीत सुनाया । विद्यार्थियों ने कहानी आनंद लेते हुए खुब ताली बजाने वर्मा जी बच्चों को सामाजिक, नैतिक शिक्षा की जानकारी भी दिया व गीत भजन भी सुनाये इसके बाद उपस्थित एस एम सी सदस्यों को प्रधान पाठक शांति तिर्की ने इको क्लब, बालकेबिनेट , एवं पालक अभिभावको का शालाओ में उनका कर्तव्य पर विस्तार बतलाया गया इसके बाद शाला प्रबंध समिति के सदस्य श्रीमती पद्मावती मरावी ने शिक्षा प्रद कहानी सुनाया व बच्चों को नैतिक शिक्षा का महत्व पर प्रकाश डाला गया। और गीत सुनाया। शाला प्रबंध समिति के अध्यक्ष अमित राव मगर ने बच्चों को बहुत सुंदर कहानी सुनाये।

प्रदीप कुमार मुखर्जी उ व शिक्षक, सुमन राजेन्द्र कौशिक शिक्षक एल बी क्रांति सिंगरोल शिक्षक एल बी ने एक एक कहानी सुनाया विद्यार्थीगण बहुत खुश हुए। शाला प्रबंध समिति,विद्यार्थियों एवं शिक्षकों के सहयोग से स्वच्छता के तहत् आस पास का सफाई कार्य भी किया गया। व स्वच्छता रखने का संकल्प लिया।

अंत में बच्चों को नियमित शाला आने के लिए प्रेरित किया गया। इस बीच शाला प्रबंध समिति के सदस्यगण अमित राव मगर अध्यक्ष, चांदनी कोरी सदस्य, ममता धीवर सदस्य, सेवती सोनवानी,पुष्पा सूर्यवंशी, कीर्तन सूर्यवंशी, पूर्णिमा यादव, कस्तुरी सिंह ठाकुर, प्रमिला यादव,ने मध्यान्ह भोजन आज नहीं बनने पर रोष व्यक्त किया।  उनका कहना था कि जब स्कूल आज खुला है तो मध्यान्ह भोजन बनना चाहिए था । न्योता भोज प्रत्येक स्कूलों में नहीं बनता।  अंत में सल्पाहार का व्यवस्था किया गया था सभी उपस्थित विद्यार्थियों एवं गणमान्य लोगों को वितरण कर कार्यक्रम का समापन किया गया।

Spread your story

Check Also

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

Design & developed by Orbish Infotech