जांजगीर चाम्पा , 28 जुलाई campussamachar.com, अकलतरा विकासखंड के शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला अमोरा में राष्ट्रीय शिक्षा नीति एनईपी 2020 के चार वर्ष पूर्ण होने पर स्कूल शिक्षा विभाग शिक्षा सचिव स्कूल शिक्षा व साक्षरता विभाग भारत सरकर नई दिल्ली के पत्र के तहत पूरे देश में सभी शासकीय ,अनुदान प्राप्त और निजी शालाओं में एक सप्ताह का “शिक्षा सप्ताह “का आयोजन करते हुए राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के मूल भावना को जन जन पहुंचाना है इस हेतु समस्त शालाओं में दिवस भर विभिन्न गतिविधि का आयोजन सात दिवस तक किया गया.
janjgir-champa news : जिसमे प्रथम दिवस टीएमएम दिवस पर शिक्षको ने शिक्षण सहायक सामग्री का प्रदर्शन किया,द्वितीय दिवस गणित एवम भाषाई कौशल के विकास हेतु विभिन्न गतिविधि कराया,तृतीय दिवस खेल दिवस पर खेल एवम फिटनेस के महत्व को बताया।चौथे दिवस सांस्कृतिक दिवस पर छात्र छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया,पांचवे दिवस कौशल एवम डिजिटल पहल दिवस पर इंटरनेट,नेट बैंकिंग ,डाक घर की सेवा ,डिजिटल मनी ट्रांसफर तथा मोबाइल व कंप्यूटर के विभिन्न कौशल के बारे में बताया गया। छठवें दिवस इको दिवस मिशन एक लाइफ के तहत इको क्लब के छात्र छात्राओं द्वारा एक पेड़ मां के नाम के तहत सभी छात्र छात्राओं ने पेड़ लगाकर पर्यावरण संरक्षण हेतु सौगंध लिया ,अंतिम सातवे दिवस पर सामुदायिक सहभागिता के तहत शासन की महत्वपूर्ण योजना ” न्योता भोजन” के आयोजन के तहत बच्चो को पौष्टिक भोजन प्रदान करने की विशेषता पर शाला के प्रधान पाठक जयंत सिंह क्षत्रिय ने विस्तार से बताया।
सम्पूर्ण कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु शाला के प्रथम पाठक श्री जयंत सिंह क्षत्रिय,वरिष्ठ शिक्षक श्री रजनीकांत धीवर,इको क्लब प्रभारी धनेश राम वर्मा,बाल कैबिनेट प्रभारी श्रीमती रमा प्रधान एवम गणित विज्ञान क्लब प्रभारी शैलेंद्र कुंभकार सहित शाला के छात्र छात्राओं ने अपनी भूमिका निभाया।