Breaking News

CMD College Bilaspur : पौधारोपण अभियान की सफलता के लिये रख-रखाव जरूरी-डॉ. संजय दुबे

  • महाविद्यालय में जिला प्रशासन के निर्देशानुसार एक पौधा मां के नाम अभियान के तहत 01.08.2024 को भव्य कार्यक्रम आयोजन की तैयार चल रही है। इस कार्यक्रम के तहत सैकड़ों पौधों का रोपण एवं वितरण किया जायेगा। 
बिलासपुर, 26 जुलाई .campussamachar.com,   भारत सरकार के खेल याुवा कल्याण विभाग एवं पर्यावरण विभाग के निर्देशानुसार प्रतिवर्ष जुलाई माह में पौधारोपण अभियान संपूर्ण देश में चलाया जाता है। इसी तारतम्य में सत्र 2024-25 में नगर के प्रतिष्ठित सी.एम. दुबे स्नातकोत्तर महाविद्यालय, बिलासपुर ( CMD College Bilaspur,) के एन.एस.एस., एन.सी.सी. एवं बी.एड. के छात्र-छात्राओं ने गो ग्राम नेवसा तथा महाविद्यालय परिसर में महाविद्यालय के शासी निकाय के अध्यक्ष डॉ. संजय सिंह एवं श्रीमती श्रद्धा दुबे के मार्गदर्शन में लगभग 1000 पौधों का रोपण विगत एक सप्ताह में किये है।
CMD College Bilaspur,: इस अवसर पर उपस्थित डॉ. संजय दुबे ने स्वतः पौधारोपण करने के बाद छात्रों एवं प्राध्यापकों को संबोधित करते हुये कहा कि पौधारोपण हमारे पर्यावरण के लिये एक अत्यंत महत्पवूर्ण कार्य है यह न केवल हमारे ग्रह को हरा-भरा बनाता है बल्कि अन्य कई लाभ भी प्रदान करता है पौधे हमारे वातावरण को शुद्ध करते है, आक्सिजन प्रदान करते है, मिट्टी को उपजाऊ बनाते है और जलवायु परिवर्तन के प्रभावों को कम करने में मद्द करते है। उन्होने आगे कहा कि पौधारोपण कर लेना ही मात्र इस अभियान की सफलता नही है बल्कि पौधो की देख-भाल एवं उचित रख-रखाव भी आवश्यक है, इस ओर विशेष ध्यान देना चाहिये, उन्होने बताया कि महाविद्यालय के एन.एस.एस. इकाई ने गोद ग्राम नेवास में एक एकड़ भूमि पर गार्डन विकसित किया है जिसमें बाढ़, मोटर पंप, समय-समय पर खाद, कीटनाशक आदि की सुविधायें प्रदान की गई है। आज नेवसा के लोग उस उद्यान से अमरूद, करौंदा, सीताफल, गटारन, आदि फलों का उपयोग कर रहे है।
इस अवसर पर उपस्थित श्रीमती श्रद्धा दुबे ने बताया कि हमारे देश में वृक्षों को देवी-देवता के रूप में पूजा जाता है शास्त्रों में लिखा है कि एक वृक्ष एक पुत्र के समान होता है हम पौधों का उपयोग एवं पूजा मात्र न करे उसका सम्मान करना भी सीखे।
इस अवसर पर प्रभारी प्राचार्य डॉ. संजय सिंह ने बताया कि गोद ग्राम नेवसा एवं महाविद्यालय परिसर के आस-पास छात्रों द्वारा आम, मुनगा, अमरूद, जामुन, आवला, नीम, सीसम, पीपल, गिलोय, एलोविरा, तुलसी इत्यादि के पौधे रोपण किये गये है तथा इच्छुक लोगों को पौधों का निःशुल्क वितरण किया गया है। महाविद्यालय में जिला प्रशासन के निर्देशानुसार एक पौधा मां के नाम अभियान के तहत 01.08.2024 को भव्य कार्यक्रम आयोजन की तैयार चल रही है। इस कार्यक्रम के तहत सैकड़ों पौधों का रोपण एवं वितरण किया जायेगा।
इस कार्यक्रम का संचालन एन.एस.एस. के कार्यक्रम अधिकारी डॉ.पी.एल. चंद्राकर, डॉ. के.के. शुक्ला, एन.एस.सी. प्रभारी श्री रोहित लहरे एवं बी.एड. प्रभारी प्रो. राजकुमार पण्डा ने किया। इस कार्यक्रम में एन.एस.एस. एन.सी.सी. एवं बी.एड. के सेकड़ों छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।
Spread your story

Check Also

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

Design & developed by Orbish Infotech