Breaking News

Aaj Ka Jeevan Mantra 25 july | campussamachar.com, कागा काको धन हरै, कोयल काको देत । मीठा शब्द सुनाये के , जग अपनो कर लेत ।। समझिये क्या है अन्तर कोयल और कौआ में

┈┉┅❀༺꧁ Զเधॆ Զเधॆ ꧂༻❀┅┉┈

आज तिथि ५१२६ /०४-०२-०५/०५ युगाब्द ५१२६ / आषाढ़ (पूर्णिमांत श्रावण) कृष्ण पंचमी, गुरुवार शुभ व मंगलमय हो….
●▬▬▬▬ஜ۩۞۩ஜ▬▬▬▬●

अंको में आज की तिथि

♡  ∩_∩
(„• ֊ •„)♡
┏━∪∪━━━━┓
♡🔆 5126/04/02/05/05♡
┗━━━━━━━┛

युगाब्द (कलियुग) – 5126
#आषाढ़ – चौथा माह (04)
कृष्ण पक्ष – दूसरा पक्ष (02)
तिथि – पंचमी ( 05 वीं )
वार/दिन- गुरुवार ( 05 वां वार/दिन )
#पूर्णिमांत श्रावण

✶⊶⊶⊷❍★ ❀ ★❍⊶⊷⊷✶

༺꧁ 5️⃣1️⃣2️⃣6️⃣ 🌞 0️⃣4️⃣🌝 0️⃣2️⃣ 🌝 0️⃣5️⃣ 🌞 0️⃣5️⃣ ꧂༻
🚩
┈┉┅❀༺꧁ Զเधॆ Զเधॆ꧂༻❀┅┉┈

कागा काको धन हरै, कोयल काको देत ।
मीठा शब्द सुनाये के , जग अपनो कर लेत ।।

कोयल काली होने के बावजूद केवल अपनी मीठी बोली से पूरी दुनिया को अपना बना लेती है।
कर्कश और अप्रिय शब्द तथाकथित अपनो को भी नाराज कर देते हैं ।
मीठे और प्रिय बोल दुश्मनों को भी अपना बना लेने की क्षमता रखते हैं ।
56 भोग परोसकर भी यदि सम्मान और आग्रह के बोल न बोलें जाएं, तो 56 भोग भी जहर समान लगते हैं ।
जमीन समझ कर पानी मे दुर्योधन के गिर जाने पर, द्रोपदी के अप्रिय शब्दों ने महाभारत युद्ध की नींव रख दी थी ।

आज तिथि ५१२६ /०४-०२-०५/०५ युगाब्द ५१२६ / आषाढ़ (पूर्णिमांत श्रावण) कृष्ण पंचमी, गुरुवार की पावन मंगल बेला में, मीठा और प्रिय बोलने के संकल्प के साथ, नित्य की भाँति, आपको मेरा “राम-राम” । campussamachar.com,

Spread your story

Check Also

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

Design & developed by Orbish Infotech