┈┉┅❀༺꧁ Զเधॆ Զเधॆ ꧂༻❀┅┉┈
आज तिथि ५१२६ /०४-०२-०५/०५ युगाब्द ५१२६ / आषाढ़ (पूर्णिमांत श्रावण) कृष्ण पंचमी, गुरुवार शुभ व मंगलमय हो….
●▬▬▬▬ஜ۩۞۩ஜ▬▬▬▬●
अंको में आज की तिथि
♡ ∩_∩
(„• ֊ •„)♡
┏━∪∪━━━━┓
♡🔆 5126/04/02/05/05♡
┗━━━━━━━┛
युगाब्द (कलियुग) – 5126
#आषाढ़ – चौथा माह (04)
कृष्ण पक्ष – दूसरा पक्ष (02)
तिथि – पंचमी ( 05 वीं )
वार/दिन- गुरुवार ( 05 वां वार/दिन )
#पूर्णिमांत श्रावण
✶⊶⊶⊷❍★ ❀ ★❍⊶⊷⊷✶
༺꧁ 5️⃣1️⃣2️⃣6️⃣ 🌞 0️⃣4️⃣🌝 0️⃣2️⃣ 🌝 0️⃣5️⃣ 🌞 0️⃣5️⃣ ꧂༻
🚩
┈┉┅❀༺꧁ Զเधॆ Զเधॆ꧂༻❀┅┉┈
कागा काको धन हरै, कोयल काको देत ।
मीठा शब्द सुनाये के , जग अपनो कर लेत ।।
✍ कोयल काली होने के बावजूद केवल अपनी मीठी बोली से पूरी दुनिया को अपना बना लेती है।
✍ कर्कश और अप्रिय शब्द तथाकथित अपनो को भी नाराज कर देते हैं ।
✍ मीठे और प्रिय बोल दुश्मनों को भी अपना बना लेने की क्षमता रखते हैं ।
✍ 56 भोग परोसकर भी यदि सम्मान और आग्रह के बोल न बोलें जाएं, तो 56 भोग भी जहर समान लगते हैं ।
✍ जमीन समझ कर पानी मे दुर्योधन के गिर जाने पर, द्रोपदी के अप्रिय शब्दों ने महाभारत युद्ध की नींव रख दी थी ।
आज तिथि ५१२६ /०४-०२-०५/०५ युगाब्द ५१२६ / आषाढ़ (पूर्णिमांत श्रावण) कृष्ण पंचमी, गुरुवार की पावन मंगल बेला में, मीठा और प्रिय बोलने के संकल्प के साथ, नित्य की भाँति, आपको मेरा “राम-राम” । campussamachar.com,