- मुख्य अतिथि द्वारा बी एस एन इनफोटेक द्वारा डिजिटल लाइब्रेरी एवं जन निलयम संस्थान को उनके सहयोग के लिए सम्मानित भी किया ।
- महाविद्यालय में 5 सर्वाधिक अंक पाए उत्कृष्ट छात्राओं को अपनी तरफ से लैपटॉप से पुरस्कृत किया गया .
लखनऊ , 24 जुलाई , campussamachar.com, खुनखुन जी गर्ल्स पीजी कॉलेज ( khun khun ji girls degree college lucknow) में डॉ राजेश्वर सिंह विधायक सरोजिनी नगर द्वारा महाविद्यालय में 5 सर्वाधिक अंक पाए उत्कृष्ट छात्राओं को अपनी तरफ से लैपटॉप से पुरस्कृत किया गया . साथ में डिजिटल लाइब्रेरी का उद्घाटन तथा ई – न्यूज बुलेटिन का विमोचन किया गया। पर्यावरण संरक्षण के मह्त्व को देखते हुए लिए मुख्य अतिथि द्वारा वृक्षारोपण का भी कार्य किया गया। इसमें बेल, अनार, चमेली ,अमरूद आदि प्रकार के वृक्षों का रोपण किया गया I
मुख्य अतिथि का स्वागत महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो. अंशु केडिया द्वारा किया गया . उन्होंने डॉ राजेश्वर सिंह का महाविद्यालय की छात्राओं के सर्वांगीण विकास के लिए कंप्यूटर और सिलाई मशीन प्रदान करने के लिए आभार व्यक्त किया । साथ ही स्मार्ट क्लास, ओपन जिम, ओपन मंच आदि की मांग रखी . प्राचार्या द्वारा यह भी बताया गया कि आज न तो यूजीसी न सरकार द्वारा किसी भी प्रकार का अशासकीय अनुदानित महाविद्यालयों को अनुदान दिया जाता है कि कॉलेज अपने को बेहतर बना सकें, पुस्तके खरीद सकें.
khun khun ji girls degree college lucknow news : डॉ राजेश्वर सिंह ने अपने उदबोधन में छात्राओ को निरंतर आगे बढ़ने की प्रेरणा दी तथा शिक्षा के क्षेत्र में डिजिटलाईजेशन के आज के दौर मे महत्व पर प्रकाश डाला I इसके अतरिक्त छात्राओ को योग को अपने दिन – प्रतिदिन के जीवन में आत्मसात करने की बात की। डिजिटलाईजेशन के लिए उन्होंने छात्राओं के लिए स्मार्ट क्लास, एवं शारीरिक गतिविधि के लिए ओपन जिम बनवाने के लिए भी अपने उदबोधन में घोषणा की I उन्होंने यह भी कहा कि छात्र/ छात्राओं को अपने अभिभावकों एवं गुरुओं का सदैव सम्मान एवं आशिर्वाद लेते रहना चाहिए . यह याद रखना चाहिए कि मेहनत का कोई विकल्प नहीं है खूब पढ़े, यदि छात्राएं पाएंगी तभी समाज एवं देश सही मायने में तरक्की कर पाएगा . उन्होंने पूर्व राष्ट्रपति स्वर्गीय अबुल कलाम आजाद जी का अखबार बेचकर अध्ययन करने का उदाहरण भी दिया . मुख्य अतिथि द्वारा बी एस एन इनफोटेक द्वारा डिजिटल लाइब्रेरी एवं जन निलयम संस्थान को उनके सहयोग के लिए सम्मानित भी किया ।
सर्वाधिक अंक पाने वाली छात्राओं में जिन्हें लैपटॉप वितरित किया गया. उनमे भूमि सक्सेना बी. ए. प्रथम वर्ष,सरिता साहू बी.ए. द्वितीय वर्ष, फरहत शिरीन बी.कॉम, आंचल पटेल बी. एड., शिवानी द्विवेदी एम. ए. हैं। साथ ही महाविद्यालय में तारा शक्ति केंद्र की ओर से चलने वाले सिलाई कोर्स में महाविद्यालय की छात्राओं ज्योति, खतीजा, अंशिमा तथा वैष्णवी गुप्ता द्वारा छात्राओं के प्रशिक्षण में मिलने वाले सक्रिय सहयोग के लिए पुरस्कृत किया गया. महाविद्यालय में पूरे वर्ष रचनात्मक कार्यों में प्रतिभा करने वाली छात्राओं ज्योति मौर्य सुम्बुल खान ,कोमल जैन, शहनाज फातिमा, रितिका गौतम को पुरस्कृत किया गया.
khun khun ji girls degree college lucknow news today : इस अवसर पर महाविद्यालय ( khun khun ji girls degree college lucknow) के प्रबंधक उत्कर्ष अग्रवाल ने हाउस टैक्स के लिए माननीय जी से अनुरोध किया और कहा कि अनुदानित सरकारी महाविद्यालयों में करोड़ों का हाउस टैक्स कहाँ से दिया जाए? माननीय ने नगर आयुक्त से फोन पर बात की I सभासद अनुराग मिश्र ने भी कॉलेज ( khun khun ji girls degree college lucknow) की समस्याओं से विधायक को अवगत कराया I कार्यक्रम में प्रबंध तंत्र से श्रीमती अनीता अग्रवाल, अध्यक्ष सहकारी बैंक वीरेंद्र सिंह समस्त शिक्षिकाएं उपस्थित रही। प्राचार्या प्रो वीना राय, प्रो रचना श्रीवास्तव भी उपस्थित रही I कार्यक्रम को सफल बनाने में महाविद्यालय की शिक्षिकाओं शिक्षणेतर कर्मचारी तथा छात्राओं ने सक्रिय सहयोग प्रदान किया।