Breaking News

bilaspur school news : शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला मदनपुर में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया गुरु पूर्णिमा का कार्यक्रम , पौधे भी रोपे गए

बिलासपुर , 22 जुलाई .campussamachar.com,   शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला मदनपुर में आज   22. जुलाई  2024 को श्रीमती पतंगों नोन्हा मैडम प्राचार्य संकुल सिंघरी एवं   डी.के.सोनी   प्राचार्य हाई स्कूल मदनपुर के मुख्य आतिथ्य में तथा डॉ आदित्य पाण्डेय प्रधान पाठक पूर्व माध्यमिक शाला मदनपुर के अध्यक्षता में गुरु पूर्णिमा का कार्यक्रम हर्षोल्लास के साथ मनाया गया.

कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ मां सरस्वती की पूजा अर्चना कर हुई. सर्वप्रथम अपने उद्बोधन में श्री सोनी सर ने पुनः गुरू- शिष्य परंपरा के अनुसार शिक्षा पद्धति के लाभ से अवगत कराया वही नोनहा मैडम ने इस परंपरा को सार्थक बताया.

इसके पश्चात प्रधान पाठक श्री पाण्डेय ने आए हुए अतिथियों का श्रीफल से सम्मान कर समस्त शिक्षकों का सम्मान किया.  इसके उपरांत विद्यालय परिसर में अतिथियों के द्वारा पौधा रोपण किया गया साथ ही मध्यान्ह भोजन का निरीक्षण कर लजीज़ भोजन का स्वाद भी चखा एवं मदनपुर में फैले डायरिया बीमारी के प्रति बच्चो को जागरूक करते हुए बचाव का उपाय बताया.  इस अवसर पर मुख्य रूप से   रमेश देवांगन, श्रीमती सीमा यादव, श्रीमती, पूजा सिंह, श्रीमती श्वेता चौहन ,श्रीमती लक्ष्मी कुर्रे एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे..

Spread your story

Check Also

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

Design & developed by Orbish Infotech