बिलासपुर , 20 जुलाई ,campussamachar.com, आज स्वामी आत्मानंद स्कूल तिफरा में वृक्षारोपण कार्यक्रम अंकुश मानव अधिकार एक पहल एसोशिएशन के सहयोग एवं आत्मानंद उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के पालकगण के साथ किया गया। इस सफल वृक्षारोपण कार्यक्रम में शामिल होकर सभी शिक्षकगणो, पालकगणो,बालक-बालिकाओं एवं अंकुश मानव अधिकार एक पहल एसोशिएशन के ऊर्जावान पदाधिकारियों ने अपनी सहभागिता और समर्पण से इस महत्वपूर्ण कार्य को संभव बनाया ।
सबके प्रयासों से पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है, जो आने वाली पीढ़ियों के लिए एक स्वच्छ और हरित भविष्य सुनिश्चित करेगा। अंकुश के अध्यक्ष अखिलानंद पाण्डेय ने अपने उद्बोधन में बच्चों को एक पौधा अपनी मां के नाम पर लगाने हेतु प्रेरित किया। अंकुश उपाध्यक्ष अक्षय सिंह ने बच्चों को वृक्ष दूत बनकर पर्यावरण को सुरक्षित और संरक्षित करने हेतु प्रोत्साहित किया। महासचिव संजीव बाजपेयी ने स्वयं शारीरिक श्रम कर पौधरोपण किया। अंकुश कोर कमेटी के पदाधिकारियों प्रमोद तिवारी, राम किशुन रजक, राजेश शुक्ला,एस शर्मा तथा पालकगण मुकेश पारीक,नीरज ठाकुर, नाहिद अख्तर,नीरज गुप्ता आदि उपस्थित रहे।
स्वामी आत्मानंद स्कूल के प्रिंसिपल दुबे जी के साथ शिक्षक और शिक्षिका तथा शासकीय विद्यालय तिफरा के शिक्षक और शिक्षिका, वार्ड के पार्षद सीमा संजय सिंह जी व श्याम कार्तिक जी,स्कूल प्रबंधन समिति के तिवारी जी आदि उपस्थित रहे। रविवार की सुबह 10 बजे जे पी हाइट्स विकास समिति के सम्मानित सदस्यों की उपस्थिति में, जे पी हाईट्स शुभम् विहार पौधरोपण किया जायेगा।
एक वृक्ष माँ के नाम – पौधरोपण कल
माननीय प्रधानमंत्री के सुझाव एवं अंकुश मानवाधिकार एक पहल एसोशिएशन के सहयोग से प्रत्येक धर्मनिष्ठ, देशभक्त, सभ्य मानव की प्रथम गुरु “माँ” के नाम पर गुरुपूर्णिमा के पावन अवसर पर कल दिनांक 21 जुलाई 2024 की सुबह 10 बजे जे पी हाईट्स परिसर में सिंदूर, बेल, अर्जुन, जामुन, अमरूद व अन्य प्रकृति संतुलित फलदार पौध रोपण का आयोजन होने जा रहा हैं। जे पी हाईट्स विकास समिति अपनी माताजी की याद में पौधरोपण पर अपने कर्तव्यों का अनुपालन करने आप ससम्मान सादर आमंत्रित किया है ।