बिलासपुर , 17 जुलाई . campussamachar.com, कायस्थ समाज बिलासपुर के महिला प्रकोष्ठ के द्वारा आज 17 जुलाई 2024 को छाता वितरण कार्यक्रम पु राना बस स्टैंड चौक पर किया गया. जिसके अंतर्गत रिक्शा चालक, मोची , फल ठेले वाले , निःशक्त आदि लोगो मे 30 छाते वितरित किये । इस कार्यक्रम मे महिला प्रकोष्ठ से विनीता वर्मा,अक्षय सिंहा,पदमजा सिंहा,अनिता श्रीवास्तव,दीपिका श्रीवास्तव, अध्यक्षा श्रीमती आकांक्षा श्रीवास्तव,सचिव श्रीमती वंदना वर्मा सहित कायस्थ समाज के मनोनीत अध्यक्ष आलोक वर्मा , युवा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष जयंत श्रीवास्तव आदि समाज के अन्य सदस्यो का सहयोग रहा।
Tags #campussamachar #धर्म- समाज bilaspur kayasth samaj News bilaspur news in hindi bilaspur news today campussamachar.com
Check Also
CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन
CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन