Breaking News

Aaj Ka Jeevan Mantra 17July | campussamachar.com, दोस्ती करिए ऐसी – संगत कीजै साधु की, कभी न निष्फल होय । लोहा पारस परसते, सो भी कंचन होय ॥

  • आज की तिथि

आषाढ़ – चौथा माह (04)
शुक्ल पक्ष – पहला पक्ष (01)
तिथि – एकादशी ( 11 वीं )
वार/दिन- बुधवार ( 04 था वार/दिन )

आज तिथि ५१२६ /०४-०१-११ /०४ युगाब्द ५१२६ / आषाढ़ शुक्ल एकादशी, बुधवार “विष्णु शयनी एकादशी/ चतुर्मास प्रारंभ” शुभ व मंगलमय हो….
●▬▬▬▬ஜ۩۞۩ஜ▬▬▬▬●

अंको में आज की तिथि

♡  ∩_∩
(„• ֊ •„)♡
┏━∪∪━━━━┓
♡🔆 5126/04/01/11/04♡
┗━━━━━━━┛

युगाब्द (कलियुग) – 5126
आषाढ़ – चौथा माह (04)
शुक्ल पक्ष – पहला पक्ष (01)
तिथि – एकादशी ( 11 वीं )
वार/दिन- बुधवार ( 04 था वार/दिन )

✶⊶⊶⊷❍★ ❀ ★❍⊶⊷⊷✶

༺꧁ 5️⃣1️⃣2️⃣6️⃣ 🌞 0️⃣4️⃣🌝 0️⃣1️⃣ 🌝 1️⃣1️⃣ 🌞 0️⃣4️⃣ ꧂༻
🚩
┈┉┅❀༺꧁ Զเधॆ Զเधॆ꧂༻❀┅┉┈

संगत कीजै साधु की,
कभी न निष्फल होय ।
लोहा पारस परसते,
सो भी कंचन होय ॥

आग के समीप जाने से गर्मी और बर्फ के नजदीक जाने से ठंडक लगती है ।
कहते हैं कि पारस पत्थर के संपर्क में आने से लोहा भी सोना बन जाता है ।
कबीर कहते है कि श्रेष्ठ विचारों वाले श्रेष्ठजनों की ही संगत करना चाहिए ।
श्रेष्ठजनों की संगत नकारात्मक विचारों को दूरकर, जीवन मे आमूलचूल परिवर्तन करने की सामर्थ्य रखती है ।

आज तिथि ५१२६ /०४-०१-११ /०४ युगाब्द ५१२६ / आषाढ़ शुक्ल एकादशी, बुधवार “विष्णु शयनी एकादशी/ चतुर्मास प्रारंभ” की पावन मंगल बेला में, सत्संगति का संकल्प लेते हुए, नित्य की भांति, गंगासागर की पवित्र भूमि से आपको मेरा “राम-राम”। #campussamachar.com,

Spread your story

Check Also

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

Design & developed by Orbish Infotech