- सीयू और जय प्रकाश विश्वविद्यालय छपरा के मध्य एमओयू हुआ
बिलासपुर, 13 जुलाई,campussamachar.com, । गुरू घासीदास विश्वविद्यालय ( Guru Ghasidas University Bilaspur chhattisgarh,) के माननीय कुलपति महोदय प्रोफेसर आलोक कुमार चक्रवाल और जय प्रकाश विश्वविद्यालय, छपरा (Jai Prakash University, Chapra ) के कुलपति प्रो. पी.के. बाजपेयी ने दोनों संस्थानों के मध्य दिनांक 13 जुलाई, 2024 को मध्याह्न 12 बजे प्रशासनिक भवन के सभाकक्ष में हुए समझौता ज्ञापन का आदान प्रदान किया।
Guru Ghasidas University Bilaspur chhattisgarh news : इस अवसर पर कुलपति प्रोफेसर आलोक कुमार चक्रवाल ( Professor Alok Kumar Chakrawal Vice Chancellor of Guru Ghasidas Vishwavidyalaya -Central University,) ने दोनों संस्थानों के मध्य हुए समझौता ज्ञापन पर हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि मानव संसाधन की क्षमता विकास पर अधिक ध्यान देने की जरूरत है। हमें युवाओँ को सकारात्मक भाव रखने तथा सृजनात्मकता के लिए प्रेरित करना होगा। जय प्रकाश विश्वविद्यालय, छपरा (बिहार) के कुलपति प्रो. पी.के. बाजपेयी ने कहा कि यह समझौता ज्ञापन दोनों संस्थानों को अकादमिक रूप से और अधिक समीप लाने में कारगर सिद्ध होगा। राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 में सभी के लिए समानता, अभिगम, लचीलापन, शोध व अनुसंधान के लिए अवसर है।
ggu news : इस एमओयू के तहत अकदामिक, शोध, अनुसंधान एवं नवाचार के क्षेत्र में दोनों संस्थानों द्वारा किये जा रहे नवीनतम कार्यक्रमों एवं प्रयासों को साझा किया जाएगा। इस समझौता ज्ञापन के अंतर्गत दोनों संस्थानों के शोधार्थी एवं शिक्षक शोध एवं अन्य अकादमिक गतिविधियों हेतु एक-दूसरे के संस्थानों का शैक्षणिक भ्रमण कर सकेंगे। दोनों संस्थान साथ मिलकर विभिन्न विषयों पर संगोष्ठियां, अल्पकालिक कार्यक्रम, कार्यशालाएं एवं सिम्पोजियम का आयोजन करेंगे। इस एमओयू के माध्यम से गुरु घासीदास विश्वविद्यालय तथा जय प्रकाश विश्वविद्यालय छपरा बिहार आवश्यकतानुरूप प्रशासकीय प्रबंध के श्रेष्ठ मानकों को साझा करेंगे।
इससे पूर्व अतिथियों का पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया। प्रो. के.एन. सिंह ने संचलान एवं विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो. ए.एस. रणदिवे ने धन्यवाद ज्ञापित किया। इस दौरान विभिन्न विद्यापीठों के अधिष्ठातागण, विभागाध्यक्षगण, अधिकारी एवं शिक्षक उपस्थित रहे।