लखनऊ , 8 जुलाई . campussamachar.com, खुन खुन जी महाविद्यालय ( khun khun ji girls degree college lucknow) में आज 08 जुलाई 2024 को 21 दिवसीय निःशुल्क फाउंडेशन कोर्स का प्रारम्भ किया गया। यह कार्यक्रम लाइटहाउस कम्यूनिटी फाऊंडेशन और खुन खुन जी गर्ल्स पी जी कॉलेज ( khun khun ji girls degree college lucknow) के संयुक्त सहयोग से शुरू हुआ है। इस कार्यक्रम में व्यक्तित्व विकास, डिजिटल कौशल, स्पोकन इंग्लिश एवम व्यवसाय मार्गदर्शन का निःशुल्क समन्वित कोर्स संचालित किया जा रहा है।इसमें साथ ही इंटरव्यू की भी तैयारी शामिल है।
यह कोर्स लखनऊ नगर निगम, smart city Lucknow, Duda एवम ITC के माध्यम से प्रायोजित है और लाइटहाउस संस्था, लखनऊ द्वारा संचालित है। नई शिक्षा नीति नियमित कक्षाओं के साथ कौशल विकास पर फोकस करती है . महाविद्यालय का प्रयास है छात्राओं के विषय ज्ञान के साथ उनका सर्वांगीण विकास भी किया जाए I ग्रीष्मावकाश में प्रारंभ किए गए इस कोर्स में पंजीयन हेतु छात्राओं में भारी उत्साह दिखा, 35 छात्राओं के फुल बैच के साथ आज से कक्षाएं प्रारंभ हो गई हैं .
कार्यक्रम में आज कॉउंसलर अमीषा अस्थाना तथा इंग्लिश स्पोकन ट्रेनर समीना हुसैनी ने 21 दिनों में पढ़ाये जाने वाली विषयवस्तु की जानकारी दी। कार्यक्रम में श्री जयंत गुप्ता जी, डॉ.सुमन लता सिंह, डॉ. स्नेहलता शिवहरे एवं महाविद्यालय की अन्य शिक्षिकाएं एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। सम्पूर्ण कार्यक्रम प्राचार्या अंशु केडिया जी के निर्देशन में सम्पूर्ण हुआ।