- आज की तिथि
*ज्येष्ठ – तीसरा माह (03)
कृष्ण पक्ष – दूसरा पक्ष (02 रा)
तिथि – त्रयोदशी-चतुर्दशी ( 13-14 वीं )
वार/दिन- गुरुवार ( 05 वां वार/दिन )
*पूर्णिमांत आषाढ़
आज तिथि ५१२६ /०३-०२-(१३-१४) /०५ युगाब्द ५१२६/ ज्येष्ठ ( पूर्णिमांत आषाढ़ ) कृष्ण पक्ष, (त्रयोदशी-चतुर्दशी), गुरुवार ”प्रदोष व्रत” शुभ व मंगलमय हो….
अंको में आज की तिथि
┏━∪∪━━━━┓
♡🔆 5126/03/02/(13-14)/05♡
┗━━━━━━━┛
युगाब्द (कलियुग) – 5126
*ज्येष्ठ – तीसरा माह (03)
कृष्ण पक्ष – दूसरा पक्ष (02 रा)
तिथि – त्रयोदशी-चतुर्दशी ( 13-14 वीं )
वार/दिन- गुरुवार ( 05 वां वार/दिन )
*पूर्णिमांत आषाढ़
✶⊶⊶⊷❍★ ❀ ★❍⊶⊷⊷✶
༺꧁ 5️⃣1️⃣2️⃣6️⃣ 🌞 0️⃣3️⃣🌝 0️⃣2️⃣ 🌝 (1️⃣3️⃣-1️⃣4️⃣) 🌞 0️⃣5️⃣ ꧂༻
🚩
पोथी पढ़-पढ़ जग मुआ,
पंडित भया न कोय ।
ढाई आखर प्रेम का,
पढ़े सो पंडित होय ।।
✍ प्रेम से व्यक्ति, गुरु, ईश्वर सबको जीता जा सकता है ।
✍ मीरा ने श्रीकृष्ण से निस्वार्थ प्रेम किया था ।
✍ सावित्री ने सत्यवान से प्रेम किया था ।
✍ आदिगुरु शंकराचार्य ने सनातन धर्म से प्रेम किया था
✍ शहीद भगत सिंह, सुभाष चंद्र बोस,चंद्रशेखर आज़ाद आदि ने देश से प्रेम किया था ।
✍ इन सबके प्रेम ने इनको अविस्मरणीय बना दिया ।
✍ जिसने सबसे प्रेम करना सीख लिया,समझो उसने सबको जीतने का तरीका ढ़ूंढ़ लिया । वास्तव में वह सबसे बड़ा पंडित/ज्ञानी/विद्वान हो गया ।
आज तिथि ५१२६ /०३-०२-(१३-१४) /०५ युगाब्द ५१२६/ ज्येष्ठ ( पूर्णिमांत आषाढ़ ) कृष्ण पक्ष, (त्रयोदशी-चतुर्दशी), गुरुवार ”प्रदोष व्रत” की पावन मंगल बेला में, सबसे निस्वार्थ भाव से प्रेम करने का संकल्प दोहराते हुए, नित्य की भाँति, आपको मेरा “राम-राम” । campussamachar.com,
- प्रस्तुति -ललित अग्रवाल