- स्वल्पाहार के पश्चात् आभार प्रदर्शन श्रीमती शांति तिर्की ने किया। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती सुमन राजेन्द्र कौशिक शिक्षक एल बी ने किया।
- इस पल सभी के नेत्रों में आँसू भर आये, शिक्षक शिक्षिकाए विद्यार्थियों अपने आप को रोक नहीं पाए सबकी आंखों में नमी झलक रही थी।
बिलासपुर , 29 जून,campussamachar.com, । शा क पूर्व मा शाला सेमरताल के वरिष्ठ शिक्षक सुरेश कुमार दुबे के सेवानिवृत्त होने पर शाला परिवार की ओर से आज 29 जून 2024को विदाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इस अवसर पर प्रधान पाठक शांति तिर्की, सुमन राजेन्द्र कौशिक अनिता बोरकर क्रांति सिंगरोल ने सभी आगुन्कों का ससम्मान स्वागत करते हुए यथास्थान बैठाया गया। तदउपरांत सभी उपस्थित सतीश धीवर, भुनेश्वर पटेल, बालमुकुंद शर्मा प्रदीप कुमार मुखर्जी, एवं सुरेश कुमार दुबे स्वपत्नी संग मां सरस्वती की पूजा अर्चना की गई।
पश्चात् शैक्षिक समन्वयक ओमप्रकाश वर्मा एवं प्रदीप कुमार मुखर्जी ने शाला परिसर की ओर से श्री फल एवं शाल सप्रेम कर दुबे जी फुल,माला पहनाकर सम्मानित किया, प्रधान पाठक शांति तिर्की सुमन राजेन्द्र कौशिक, अनिता बोरकर क्रांति सिंगरोल ने संयुक्त रुप शाला परिवार की ओर से बेग एवं शाल,नारियल , गुलदस्ता देकर सम्मानित किया, महिला स्व सहायता समूह की ओर से सफारी सूट, नारियल से दुबे जी का सम्मान किया।
इस पल सभी के नेत्रों में आसु भर आया कोई भी शिक्षक शिक्षिकाए विद्यार्थियों अपने आप को रोक नहीं पाए सबकी आंखों में नमी झलक रही थी। क्योंकि दुबे जी सही में बहुत ही नेक, ईमानदार धार्मिक विचार धारा के शिक्षक रहे हैं। वे आज तक किसी प्रकार कि न मेडिकल अवकाश लिया और न ही और कोई अवकाश सिर्फ अकास्मिक अवकाश लेते थे वो भी तेरह सी एल खत्म नही होते थे। ऐसे समर्पित शिक्षक थे दुबे जी।
सुरेश कुमार दुबे जी का शिक्षिकीय कार्य लगभग चालीस साल रहा । सेवा काल में किसी प्रकार कोई शिकवा शिकायत नहीं रहा बहुत ही सहज सरल स्वभाव के धनी रहे दुबे जी। इनका सर्विस काल प्रारंभ तिथि 11-12-1984 परसदा उत्तर बिल्हा एवं सेवा निवृत्त शा क पूर्व मा शाला सेमरताल से आज दिनांक 29-12-2024 उ व शिक्षक के पद से हुआ। शैक्षिक समन्वयक ओमप्रकाश वर्मा जी ने श्री सुरेश कुमार दुबे जी के विदाई के अवसर पर कहा कि शिक्षक कभी रिटायर नहीं होते वो तो अंतिम सास तक शिक्षक ही रहते हैं शासन के नियम के अनुसार शिक्षा विभाग से कार्यमुक्त हुए हैं अब तो देश समाज घर परिवार में पूरे समय देकर जनकाल्याण का दीप जलायेंगे।
सभी उपस्थित सतीश धीवर, भुनेश्वर पटेल, इंदिरा कश्यप, नमिता बेहार शर्मा, कीर्तन बंजारे, बलराम पटेल प्रधान पाठक, राजेश्वरी देवांगन,अनुप नुतन कुजुर, निलिमा निकोसे,शुभा पांडेय, राधा टडंन, अनुपमा गौरहा,, पद्मावती मरावी, रजनी यादव, श्यामा यादव, राजकुमारी यादव आदि उपस्थित सभी शिक्षकगण, पालक गण विद्यार्थीगण श्री सुरेश कुमार दुबे जी लम्बी उम्र स्वस्थ जीवन की कामनाएं देकर शुभकामनाएं दी गई। अंत सल्पाहार पश्चात् आभार प्रदर्शन श्रीमती शांति तिर्की ने किया। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती सुमन राजेन्द्र कौशिक शिक्षक एल बी ने किया।