बिलासपुर , 28 जून,campussamachar.com, । संकुल सेमरताल अंतर्गत आज BRC श्री देवी चंद्राकर ने शा प्रा शाला सेमरताल एवं शा क पूर्व मा शाला सेमरताल का अकास्मिक निरीक्षण किया । इस दौरान सभी शिक्षक शिक्षिकाए उपस्थित मिले । चंद्राकर ने प्रा शाला सेमरताल के कक्षा पहली दुसरी तीसरी के विद्यार्थियों से उनके कक्षा में मिले और उनसे शासन द्वारा प्रदत्त किताब ड्रेस प्राप्ती की जानकारी ली एवं शौचालय, और स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने को कहा गया।
इसके पश्चात शा क पूर्व मा शाला सेमरताल का अवलोकन किया । यहाँ भी सभी शिक्षक शिक्षिकाए उपस्थित मिले। इस अवसर पर चंद्राकर जी के द्वारा सभी कक्षाओं का अवलोकन किया एवं छात्राओं से पढ़ाई एवं मध्यान्ह भोजन के गुणवत्ता के बारे में जानकारी ली गई। इसके बाद BRC के हाथों से कक्षा छ:की छात्राओं को स्कूल ड्रेस वितरण किया गया।
सभी उपस्थित विद्यार्थी चंद्राकर सर से मिलकर खुश दिख रहे थे।