- संगठन के महामंत्री डॉ नीरज पति त्रिपाठी ने वह दिन याद करते हुए कहा कि जिस दिन विजय बंधु और अटेवा ने संकल्प लिया था, एक सपना देखा था उसका साकार रूप होते हुए देख रहा हूं।
लखनऊ , 26 जून । campussamachar.com, उत्तर प्रदेश सरकार की कैबिनेट ने 2005 के पहले में विज्ञप्ति /चयनित शिक्षकों , कर्मचारियों व अधिकारियों को पुरानी पेंशन (Old pension scheme) के दायरे में लाने का अटेवा स्वागत करता है। यह निर्णय बहुत पहले हो जाना चाहिए था परंतु देर में ही सही, एक सही कदम उठाया गया।
Old pension scheme News : अटेवा के प्रदेश अध्यक्ष विजय कुमार बन्धु ने इस निर्णय के लिए योगी सरकार का धन्यवाद किया और आगे कहा कि यह अटेवा के संघर्षों का सुखद परिणाम है और लोकतंत्र में वोट की चोट का बहुत असर होता है। #VoteforOPS के अभियान ने अपना कमाल दिखाया। साथियों अटेवा का साथ देते रहिए आने वाले समय में सभी के लिए पुरानी पेंशन बहाल होगी और इसके लिए संघर्ष और तेज किया जाएगा।
Latest Old pension scheme News : संगठन के महामंत्री डॉ नीरज पति त्रिपाठी ने वह दिन याद करते हुए कहा कि जिस दिन विजय बंधु और अटेवा ने संकल्प लिया था, एक सपना देखा था उसका साकार रूप होते हुए देख रहा हूं परंतु अटेवा की मंजिल सभी को पुरानी पेंशन (Old pension scheme) दिलाने की है और अटेवा का संघर्ष जारी रहेगा।