रायपुर.छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल द्वारा आयोजित हाई स्कूल एवं हायर सेकेण्डरी मुख्य और अवसर परीक्षा वर्ष 2022 में शामिल होने की प्रवेश प्रक्रिया शुरू कर दी है। प्रवेश के लिए अभ्यर्थी स्कूल की वेबसाइट पर जाकर आसानी से जरूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं लेकिन यह काम जल्द पूरा करना होगा क्योंकि प्रवेश की अंतिम सूची 15 नवम्बर 2021 तक ही है।
प्रवेश के बारे में शनिवार को सचिव छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल ने बताया कि १५ नवंबर के बाद प्रवेश संबंधी कोई भी तिथि नहीं बढ़ायी जाएगी। छात्र-छात्राएं अपने जिले में निर्धारित अध्ययन केन्द्रों से परीक्षा आवेदन फार्म प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने यह भी बताया कि हाई स्कूल कक्षा 10वीं की परीक्षा में शामिल होने के लिए 14 वर्ष की आयु पूर्ण होना और कक्षा 12वीं में प्रवेश के लिए हाई स्कूल की परीक्षा मान्यता प्राप्त बोर्ड से उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। छात्र प्रवेश से संबंधित अधिक जानकारी के लिए अपने समीपस्थ अध्ययन केन्द्र से सम्पर्क कर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। अध्ययन केन्द्रों की सूची ओपन स्कूल की वेबसाइटअध्ययन केन्द्रों की सूची ओपन स्कूल की वेबसाइट sos.cg.nic.in पर उपलब्ध है। उल्लेखनीय है कि कोरोना के कारण बड़ी संख्या में छात्र नियमित स्कूलों में पढ़ाई पूरी नहीं कर पाए हैं, ऐसे छात्रों के लिए यह एक अच्छा माध्यम है।
अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें – ओपन स्कूल की वेबसाइट sos.cg.nic.in