आज की तिथि
#ज्येष्ठ – तीसरा माह (03)
कृष्ण पक्ष – दूसरा पक्ष (02 रा)
तिथि – पंचमी ( 05 वीं )
वार/दिन- बुधवार ( 04 था वार/दिन )
#पूर्णिमांत आषाढ़
आज तिथि ५१२६ /०३-०२-०५ /०४ युगाब्द ५१२६/ ज्येष्ठ ( पूर्णिमांत आषाढ़ ) कृष्ण पक्ष, पंचमी, बुधवार ” अम्बू बासी उपरांत दर्शन” शुभ व मंगलमय हो….
●▬▬▬▬ஜ۩۞۩ஜ▬▬▬▬●
अंको में आज की तिथि
┏━∪∪━━━━┓
♡🔆 5126/03/02/05/04♡
┗━━━━━━━┛
युगाब्द (कलियुग) – 5126
#ज्येष्ठ – तीसरा माह (03)
कृष्ण पक्ष – दूसरा पक्ष (02 रा)
तिथि – पंचमी ( 05 वीं )
वार/दिन- बुधवार ( 04 था वार/दिन )
#पूर्णिमांत आषाढ़
༺꧁ 5️⃣1️⃣2️⃣6️⃣ 🌞 0️⃣3️⃣🌝 0️⃣2️⃣ 🌝 0️⃣5️⃣ 🌞 0️⃣4️⃣ ꧂༻
तुम हो अनादि, तुम हो अनन्त,
तुमसे प्रेरित यह दिग- दिगन्त ।
परिवर्तन के आधार तुम्ही,
तुमसे प्रेरित यह जग विशाल ।।
जय महाकाल, जय महाकाल ।
✍ खरबों टन भारी, हवा में लटकी पृथ्वी, महासमुद्रों को अपने मे समेटे, अपनी धुरी पर घूमते हुए, सूर्य के चक्कर काट रही है ।
✍ विशालकाय सूर्य, अपनी ऊष्मा से पृथ्वी पर मौजूद सभी चर-अचर को प्राण/जीवन दे रहा है ।
✍ आज विज्ञान के युग मे, मनुष्य कई बार उस अनन्त शक्ति को अपने अहम के कारण, महत्वहीन दिखाने का प्रयास करता है ।
✍ अनन्त शक्ति के क्रम/व्यवस्था से छेड़छाड़ की जब सजा मिलती है/आपदा पड़ती है तो विज्ञान की सारी अकड़ निकल जाती है ।
आज तिथि ५१२६ /०३-०२-०५ /०४ युगाब्द ५१२६/ ज्येष्ठ ( पूर्णिमांत आषाढ़ ) कृष्ण पक्ष, पंचमी, बुधवार ” अम्बू बासी उपरांत दर्शन” की पावन मंगलबेला में, ईशवरीय व्यवस्था में अपने विश्वास को दृढ़ करते हुए, नित्य की भाँति, आपको मेरा “राम-राम” । campussamachar.com,
प्रस्तुति – ललित अग्रवाल