बिलासपुर, 24 जून ,campussamachar.com, । नये शैक्षिक सत्र में न्यायधानी के अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय ( Atal Bihari Vajpayee Vishwavidyalaya bilaspur,) में स्नातक (यूजी) के चार वर्षीय पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए आवेदन प्रक्रिया चल रही है । यहाँ अब तक 7245 छात्र-छात्राओं ने आनलाइन पंजीयन कराया है। माना जा रहा कि कालेजों में पहली मेरिट सूची 10 जुलाई को जारी हो सकती है ।
मिली जानकारी के अनुसार छात्र-छात्राएं 8 जुलाई 2024 तक आनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके बाद अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय ( Atal Bihari Vajpayee Vishwavidyalaya bilaspur,) सभी कालेजों को उनके कालेज में आए आवेदनों की पूरी लिस्ट भेज देगी। फिर कालेज शासकीय नियमों के अनुसार आरक्षण और विभाग वाइज अलग करके मेरिट लिस्ट जारी करेंगे, जिसके बाद छात्रों को प्रवेश मिल सकेगा।
पहली मेरिट लिस्ट: 10 जुलाई
दूसरी मेरिट लिस्ट : 14 जुलाई
तीसरी मेरिट लिस्ट 20 जुलाई
दस्तावेज़ सत्यापन और शुल्क भुगतान
पहली मेरिट लिस्ट में शामिल छात्रों को 13 जुलाई तक सभी दस्तावेजों का वेरिफिकेशन कराकर फीस जमा करनी होगी। इसके बाद अगर कालेजों में सीटें उपलब्ध होंगी तो फिर अगली लिस्ट जारी की जाएगी।
विश्वविद्यालय ( Atal Bihari Vajpayee Vishwavidyalaya bilaspur,) ने निर्देश दिये हैं कि आवेदन करते समय छात्र-छात्राएं पूरी सावधानी बरतें। लिंग, कैटेगरी और जन्मतिथि में गलतियां सुधारने का मौका नहीं मिलेगा। गलतियां होने पर पुनः पंजीयन करना होगा,। जिसकी फीस 100 रुपये है। बता दें कि पिछले साल बड़े पैमाने पर आवेदन में त्रुटियां सामने आई थी।
विषय कोड और सीटें
राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP 2020 ) के अनुसार, सभी प्रोग्राम कोड ‘एन’ से प्रारंभ होंगे। उदाहरणस्वरूप, बीएससी प्रथम सेमेस्टर गणित ग्रुप का कोड ‘एन 011’ है। कॉलेजों को विभाग की सीट संख्या संबद्धता के आधार पर भरनी है और एनईपी की विषय समूह सूची के अनुसार ही ग्रुप बनाने हैं। कालेजों में छात्रों की मदद के लिए हेल्प डेस्क बनाए गए हैं ताकि छात्रों को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो।
विशेष – प्रवेश से संबन्धित जानकारी के लिए ( Atal Bihari Vajpayee Vishwavidyalaya bilaspur कि अधिकृत वेबसाइट जरूर देखें ।