- डॉ मोहम्मद आरिफ का स्वागत, महाविद्यालय प्रवेश समिति के अध्यक्ष डॉ अंशुमाली शर्मा ने किया।
- व्याख्यान का संयोजन, प्रो मधु गौड ने किया।व्याख्यान के समापन पर प्रो अभिषेक सिंह ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।
- प्राचार्य प्रो विनोद चंद्रा ने सभी छात्र छात्राओं को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर शुभकामनाएं एवं बधाई दी।
लखनऊ , 21 जून campussamachar.com, । श्री जयनारायण मिश्र, महाविद्यालय, (shree jai narayan Digree college lucknow – KKC ), लखनऊ मे आज अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस ( International Yoga Day 2024) के अवसर पर डॉ मोहम्मद आरिफ, असिस्टेंट प्रोफेसर, जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय, नई दिल्ली ने योग, ‘कल, आज और कल विषय पर छात्र-छात्राओं के बीच एक विस्तृत व्याख्यान दिया। उन्होंने कालांतर में योग के उद्भव एवं विकास तथा वर्तमान वैश्विक परीदृश्य में योग की बढ़ती आवश्यकता एवं प्रभावी भूमिका पर प्रकाश डाला। उन्होंने गीतास, कठोपनिषद, वेदव्यास जी एवं महर्षि पतंजलि द्वारा प्रतिपादित योग की परिभाषाओं पर विस्तार से चर्चा की।
उन्होंने वर्तमान समय में लोगों के जीवन में तमाम व्यस्तताओ के बीच योग के लिए समय निकालने के अत्याधुनिक तौर तरीकों से भी छात्र-छात्राओं को परिचित कराया। उन्होंने बताया कि, किस तरह से टीवी देखते समय, पालतू जानवरों को खिलाते समय, ऑफिस में काम करते समय तथा ट्रैवल करते समय, स्मार्ट योगाभ्यास करते हुए अपने तन और मन को स्वस्थ एवं प्रफुल्लित रखा जा सकता है। उन्होंने वर्तमान समय में उपज रही अनेकों बीमारियों एवं अवसाद से बचने के लिए योग को सबसे बड़ा साधन बताया। डॉ मोहम्मद आरिफ का स्वागत, महाविद्यालय प्रवेश समिति के अध्यक्ष डॉ अंशुमाली शर्मा ने किया।
व्याख्यान का संयोजन, प्रो मधु गौड ने किया।व्याख्यान के समापन पर प्रो अभिषेक सिंह ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया। महाविद्यालय में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस ( International Yoga Day 2024,) के अवसर पर आज प्रातः काल, बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने योगा क्लब के प्रभारी डॉ एन के बाजपेई के निर्देशन में सामूहिक रूप से योगाभ्यास किया।
छात्र-छात्राओं ने प्राणायाम, कपालभाति, भ्रामरी प्राणायाम, मयूर आसन, भुजंगासन, हलासन सहित अनेको आसनों का अभ्यास किया। छात्र-छात्राओं ने योगाभ्यास की आखिरी कड़ी में शवासन एवं हास्य योगा का आनंद लिया। इस अवसर पर महाविद्यालय प्राचार्य प्रो विनोद चंद्रा ने सभी छात्र छात्राओं को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर शुभकामनाएं एवं बधाई दी।
इस अवसर पर प्रो बलवंत सिंह, डॉ विजय राज श्रीवास्तव, डॉ आर डी मिश्रा एवम डॉ सुयश शुक्ला सहित महाविद्यालय के अनेक शिक्षक, कर्मचारी गण व बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। यह जानकारी प्रो विनोद चंद्रा प्राचार्य ने दी है ।