Breaking News

Campussamachar | International Yoga Day 2024| भारत स्काउट और गाइड उ0प्र0 जनपद लखनऊ द्वारा क्वीस इण्टर कालेज में योग शिविर आयोजित, ये रहे मुख्य अतिथि

  • शिविर में स्काउट्स और गाइड्स को योग गुरू सुश्री सरिता गौड़़ के निर्देशन योग आसन कराये गए । 

लखनऊ 21 जून , campussamachar.com,  विश्व योग दिवस ( International Yoga Day 2024)  के अवसर पर भारत स्काउट और गाइड उ0प्र0 जनपद लखनऊ द्वारा क्वीस इण्टर कालेज, लालबाग, लखनऊ में प्रातः 07ः30 बजे योग शिविर का आयोजन किया। जिसका उदघाटन मुख्य अतिथि के रूप में राकेश कुमार, जिला विद्यालय निरीक्षक, लखनऊ (Rakesh Kumar Dios lucknow) द्वारा किया गया।

lucknow yog news : इस योग शिविर मे स्काउट्स और गाइड्स को योग गुरू सुश्री सरिता गौड़़ के निर्देशन में सबसे पहले सूक्ष्म व्यायाम कराया गया तत्पश्चात ताडआसन, तिरियकताड़़ /आसन, यौगिक श्वसन, कटि चक्रासन, क्रीड़ासन, अद्र्वचक्र्रासन, त्रिकोणासान, बज््राआसन, मण्डूकासन, सशंकासन, उस्ट्रासन, अनुलोम विलोम, भ्रामरी, शलभासन, भुजंगासन, शवासन एवं बद्रहस्तउत्तान आसन, योग निन्द्रा आदि कराया गया।  जिला सचिव अनिल शर्मा ने बताया कि योग शिविर में विभिन्न विद्यालयों के लगभग 300 स्काउट्स/गाइड्स, रोवर्स/रेन्जर्स, स्काउट मास्टर/गाइड कैप्टन तथा विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाचार्यो ने भी योगाभ्यास किया।

lucknow news today : इस अवसर पर मुख्य अतिथि राकेश कुमार ने अपने सम्बोधन में कहा कि योग का केवल योग दिवस पर ही नहीं अपितु दिनचर्या का हिस्सा बनाया जाना चाहिए।  जिला संस्था के संरक्षक डा0 आर0पी0 मिश्र ने कहा कि योग छात्रों के सर्वागीण विकास में सहायक है अतः पाठयक्रम का अनिवार्य अंग बनाया जाना चाहिए।  जिला मुख्यायुक्त डा0 जे0पी0 मिश्र ने योग दिवस पर आये हुए मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथियों एवं विभिन्न विद्यालयों से आये स्काउट्स/गाइड्स/स्काउट मास्टर/गाइड कैप्टन का आभार व्यक्त किया ।

ये विशिष्ट जन रहे उपस्थित

योग शिविर कार्यक्रम में प्रमुख रूप से जिला संस्था के सरंक्षक डा0 आर0पी0 मिश्र, जिला विद्यालय निरीक्षक राकेष कुमार, जिला मुख्यायुक्त डा0 जे0पी0 मिश्र, सहायक प्रादेशिक संगठन कमिश्नर पूनम सिन्धू, सह जिला विद्यालय निरीक्षक एवं क्वीस इण्टर कालेज के प्राधिकृत नियंत्रक जय शकर श्रीवास्तव, जिला संस्था की उपाध्यक्ष एवं पायनियर मान्टेसरी इण्टर कालेज की प्रधानाचार्या शर्मिला सिंह, क्वीस इण्टर कालेज के प्रधानाचार्य एवं जिला संस्था के उपाध्यक्ष मनोज कुमार के साथ जिला सचिव अनिल शर्मा, सहायक सचिव विश्वजीत सिंह, जिला संगठन कमिश्नर (गाइड) मधु हंसपाल, जिला संगठन कमिश्नर (स्काउट) डा0 महेन्द्र तिवारी, सत्य शंकर मिश्र, विनीता श्रीवास्तव, उ0प्र0 माध्यमिक शिक्षक संघ के जिलामंत्री महेश चन्द्र एवं रोवर/रैंजर एवं जिला संस्था के समस्त पदाधिकारी उपस्थिति रहे।

Spread your story

Check Also

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

Design & developed by Orbish Infotech