Breaking News

Aaj Ka Jeevan Mantra 17 June | campussamachar.com | ऐसे मिलती है सफलता – सहज सहज सब कोई कहै, सहज न चीन्हैं कोय । जिन सहजै विषया तजै, सहज कहावै सोय।।

  • आज की तिथि

ज्येष्ठ – तीसरा माह (03)
शुक्ल पक्ष – पहला पक्ष (01 ला)
तिथि – अधिक एकादशी ( 11* वीं )
वार/दिन- सोमवार ( 02 रा वार/दिन )

आज तिथि ५१२६ /०३-०१-११* /०२ युगाब्द ५१२६/ ज्येष्ठ शुक्ल पक्ष, अधिक एकादशी, सोमवार “बसुमती स्नान” शुभ व मंगलमय हो….
●▬▬▬▬ஜ۩۞۩ஜ▬▬▬▬●

अंको में आज की तिथि

┏━∪∪━━━━┓
♡🔆 5126/03/01/11/02♡
┗━━━━━━━┛

युगाब्द (कलियुग) – 5126
ज्येष्ठ – तीसरा माह (03)
शुक्ल पक्ष – पहला पक्ष (01 ला)
तिथि – अधिक एकादशी ( 11* वीं )
वार/दिन- सोमवार ( 02 रा वार/दिन )

༺꧁ 5️⃣1️⃣2️⃣6️⃣ 🌞 0️⃣3️⃣🌝 0️⃣1️⃣ 🌝 1️⃣1️⃣* 🌞 0️⃣2️⃣ ꧂༻
सहज सहज सब कोई कहै,
सहज न चीन्हैं कोय ।
जिन सहजै विषया तजै,
सहज कहावै सोय।।

✍️ बोलचाल की भाषा में सहज से तात्पर्य सरल से होता है ।
✍️ प्रत्येक व्यक्ति अपने को सहज/सरल कहलाना पसन्द करता है और वह इसका बखान भी करता रहता है ।
✍️ सरल/सहज व्यक्ति मतलब सोच, व्यवहार,कर्म में सरलता यानी छल, कपट, द्वेष, दम्भ, आदि का दूर-दूर तक न होना ।
✍️ सरल/सहज होने के लिए बहुत मेहनत करनी होती है । अपने मैं को मारना होता है, जो इस कलियुग में लगभग असंभव सा है ।

आज तिथि ५१२६ /०३-०१-११/०२ युगाब्द ५१२६/ ज्येष्ठ शुक्ल पक्ष, अधिक एकादशी, सोमवार “बसुमती स्नान” की पावन मंगल बेला में, अपने व्यक्तित्व को निरंतर सहज/ सरल बनाने से स्वयं को संकल्पित करते हुए, नित्य की भांति, आपको मेरा “राम-राम”।

  • प्रस्तुति ललित अग्रवाल
Spread your story

Check Also

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

Design & developed by Orbish Infotech