Breaking News

International Yoga Day 2024 : लखनऊ विश्वविद्यालय कर्मचारी परिषद की बड़ी पहल – योग दिवस पर लखनऊ विश्वविद्यालय गिनीज बुक में रिकार्ड बनाने की ओर , LU के VC से भी मिले

लखनऊ , 16 जून campussamachar.com, । केंद्र सरकार की पहल पर 21 जून को दुनिया भर मे योग दिवस मनाया जाता है । देश में कई नए रिकार्ड भी बनते हैं । इस बार उत्तर प्रदेश के विश्वविद्यालय भी इस दिशा में काम कर रहे हैं । इसमें योग दिवस पर अधिक से अधिक लोगो को शपथ दिलाने की पहल चल रही है और इसमें लखनऊ विश्वविद्यालय कर्मचारी परिषद के महामंत्री संजय शुक्ला ने बड़ी पहल करते हूर कुलपति प्रोफेसर आलोक कुमार राय के मार्गदर्शन में लखनऊ विश्व्विद्यालय परिवार के अधिक से अधिक सदस्यों को शपथ दिलाने का अभियान शुरू किया है । डाक्टर शुक्ला के साथ लखनऊ विश्वविद्यालय कर्मचारी  परिषद के अध्यक्ष राकेश यादव भी कुलपति से मिले  और उन्हें इस अभियान की जानकारी दी ।   डाक्टर शुक्ला  ने बताया कि 10वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर  ttps://rajbhawanyogapledge.in/ पर जाकर योग शपथ लें, और अपने परिजनों को भी शपथ दिलायें। लखनऊ विश्वविद्यालय परिवार जुड़े शिक्षकगण, छात्र/छात्राएं, कर्मचारीगण एवं पूर्व छात्रगण की प्रतिष्ठा से जुड़ा है।

डाक्टर शुक्ला  ने बताया कि यह पोर्टल 12 जून से 18 जून 2024 तक खुला रहेगा। उपरोक्त फॉर्म भरें और लखनऊ विश्वविद्यालय, लखनऊ का चयन करें। आप इसके लिए पंजीकरण करें और अपने मित्रो, संबंधियों आदि से भी पंजीकरण करने के लिए कहें।

 

Spread your story

Check Also

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

Design & developed by Orbish Infotech