- जिला एफएलएन प्रभारी विकास कुमार वर्मा ने सभी प्रशिक्षार्थियों से कहा कि सक्रिय रूप में प्रशिक्षण में भाग लेने व प्रशिक्षण उपरांत सीखी हुई बातों को अपने शाला में परिलक्षित करने की बात कहते हुए शिक्षकों में नई ऊर्जा का संचार किए ।
बिलासपुर, 14 जून campussamachar.com, । बिलासपुर जिला के विकासखंड बिल्हा के अंतर्गत जोन स्तरीय एफएलएन प्रशिक्षण तीन जून सेमरताल, चकरभाठा, तिलक नगर बिलासपुर में प्रथम चरण का प्रशिक्षण 12 जून से 15 जून तक आयोजित किया जा रहा है। आज जोन क्रमांक 2 चकरभाठा में प्रशिक्षण की तृतीय दिवस विकास कुमार वर्मा जिला एफएलएन प्रभारी डाइट पेंड्रा द्वारा प्रशिक्षण का आकस्मिक अवलोकन किया गया ।
प्रशिक्षण के दौरान उन्होंने प्रशिक्षण के महत्व पर प्रकाश डालते हुए राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अंतर्गत नेशनल कैरिकुलम फ्रेमवर्क – फाउंडेशन स्टेज 2022 की बातें रखते हुए कक्षा पहली से तीसरी तक के सभी बच्चों में बुनियादी साक्षरता एवं संख्यात्मक ज्ञान को प्राप्ति के विषय में बताया साथ ही भाषा व गणित के चार ब्लॉक पर अपनी बात रखते हुए नवाजतन के माध्यम से बच्चों को कैसे स्वयं से सीखने के लिए तैयार करें इस पर विस्तार से चर्चा की उन्होंने यह भी बताया कि कक्षा तीसरी तक के सभी बच्चों को पढ़ने-लिखने की बुनियादी दक्षता हासिल होना जरूरी है इसके लिए सभी प्रशिक्षार्थियों से कहा कि सक्रिय रूप में प्रशिक्षण में भाग लेने व प्रशिक्षण उपरांत सीखी हुई बातों को अपने शाला में परिलक्षित करने की बात कहते हुए शिक्षकों में नई ऊर्जा का संचार किए ।
वासुदेव पाण्डेय यूआरसी बिल्हा द्वारा भी बुनियादी साक्षरता एवं संख्यात्मक ज्ञान पर अपनी बात रखते हुए सभी प्रशिक्षार्थियों को मार्गदर्शन प्रदान किए। आज के प्रशिक्षण में श्री केशव वर्मा सीएसी कन्या बिल्हा , राकेश कुमार शुक्ला सीएसी दगौरी, नंदकुमार कौशिक सीएसी बिटकुली, कलेश्वर साहू राज्य स्रोत व्यक्ति, राजकुमार वर्मा, अनिल तिवारी, प्रीति चंद्रवंशी जिला स्रोत व्यक्ति , संकुल पासीद, मुरकुटा, गोढ़ी, दगौरी, अमलडीहा के 58 शिक्षक उपस्थित रहे ।