- विभिन्न सामाजिक संस्थाओ के संयुक्त तत्वावधान में एकता ब्लड बैंक के सायह मेगा ब्लड डोनेशन केम्प का आयोज़न प्रातः 10.00 से सांय 5 बजे तक किया जावेगा ।
बिलासपुर , 13 जून campussamachar.com, । विश्व रक्तदाता दिवस 14 जून को विश्व हिन्दू परिषद – बजरंग दल, लायंस क्लब बिलासपुर, जिला उद्योग संघ, सेवा भारती, दी फाउन्डेशन अकादमी, सी जी एजुकेशन एन्ड ट्रेनिंग एसोसियशन (CETA), बैंकर्स क्लब, हैंड्स ग्रुप, बी एन आई, पुनः हरियाली, इन्डोर गेम्स एकाडमी, रक्त मित्र, रोटरी क्लब रायल, वाय सी सी सी आई, एरीना एनीमेशन, पिनाकल डिज़ाइन एरीना, शांता फ़ाउंडेशन, राष्ट्रीय सेवा योजना – गुरु घसीदास विश्व विद्यालय , अटल बिहारी बाजपेयी विश्व विद्यालय ( Atal Bihari Vajpayee Vishwavidyalaya bilaspur) , सीएम डी कालेज एनसीसी एनएसएस( CMD College Bilaspur) , न्यू जनरेशन, बैंकर्स क्लब इत्यादि संस्थाओ के संयुक्त तत्वावधान में एकता ब्लड बैंक के सायह मेगा ब्लड डोनेशन केम्प का आयोज़न प्रातः 10.00 से सांय 5 बजे तक किया जावेगा ।
Atal Bihari Vajpayee Vishwavidyalaya bilaspur News : रक्तदान शिविर में संग्रहित ब्लड सिकलसेल व थैलीसीमिया के रोगियों जिन्हें की नियमित रक्त की आवश्यकता होती है , को प्रदान किया जावेगा। आज बिलासपुर एक और गम्भीर परेशानी से जूझ रहा है वह है ब्लड (खून) की कमी से क्योंकि खून एक ऐसी चीज हैं जिसे बनाया नही जा सकता। इसकी आपूर्ति का अन्य कोई विकल्प भी नही हैं। यह इंसान के शरीर मे स्वयं ही बनता हैं। कुछ ऐसे मरीज होते हैं, जिनके शरीर मे खून की मात्रा काफी कम हो जाने के कारण जिन्हें ब्लड की आवश्यकता हमेशा बनी रहती है जैसे कोई गर्भवती महिला, कोई थेलेसिमिया से ग्रसित बच्चा, किसी दुर्घटना में घायल व्यक्ति। ध्यान से देखगें तो इनमें से कोई आपके अपने परिजन जैसा भी हो सकता हैं।
Bilaspur News in hindi : आज बिलासपुर के हर ब्लड सेंटर में ब्लड (खून) की कमी चल रही है। ऐसे समय पर आप सभी बिलासपुर वासी ही जरूरतमंद लोगों की मदद कर सकते हैं। जब आपके किसी परिजनों को ब्लड की जरूरत हो तो आप चाहेंगे कि किसी भी तरह कोई भी तत्काल ब्लड डोनेट कर दे। लेकिन आज जब आप स्वस्थ्य हैं तब ब्लड डोनेट करने में क्यो घबरा रहे हैं। क्या कहां कोरोना से डर रहे है। ध्यान रहे कोरोना ब्लड से नहीं नाक और मुंह के मार्फत ही संक्रमित करता हैं। सेनेटाइजर, मास्क व सोशल डिस्टेंस का पालन करे। किसी भी इमरजेंसी का इंतेज़ार मत कीजिये। आज ही आप अपना रक्त दान करिए और तीन जरूरतमंदो की ज़िंदगी बचाइए। ध्यान रखे तीन माह में शरीर पुनः आपके दान किये गए अंश से ज्यादा रक्त अपने आप बना लेता हैं। बिलकुल निःशुल्क।
CG News today : इस नेक कार्य में सहयोग देने व ज्यादा से ज्यादा लोग इसमें रक्तदान महादान अभियान में शामिल होकर सहभागिता निभाये। यह अपील विभिन्न संस्थाओं के पदाधिकारियो ने की है। इस कार्यकम के उदघाटन समारोह में मुख्य अतिथि प्रातः 10:30 बजे बिलासपुर एसपी रजनेश कुमार (आईपीएस) , तथा समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में बेलतारा विधायक सुशांत शुक्ला सायं 4:00 बजे सम्मिलित होंगे।
दिन भर विशिष्ट अतिथि भी कार्यक्रम में रक्तदाताओं के प्रोत्साहन के लिए सम्मिलित होंगे जिनमें उद्योग संघ , सी एम डी कालेज ( CMD College Bilaspur ) से संजय दुबे जी, , राष्ट्रीय सेवा योजना अटल बिहारी बाजपेयी विश्वविद्यालय ( Atal Bihari Vajpayee Vishwavidyalaya bilaspur) से प्रो मनोज सिन्हा , गुरु घसीदास यूनिवरसिटि से प्रो डा दिलीप झा सहित बड़ी संख्या में प्रतिष्ठित संस्थानों से रक्तदाता उपस्थित होने की संभावना आयोजकों ने जतलायी है।
campussamachar : कार्यक्रम को सफल बनाने में लायन्स क्लब से मंजीत सिंह अरोरा, अरविंद दीक्षित, शैलेश बाजपेयी, फाउंडेशन अकादमी से प्रिंस भाटिया, बीएनआई से किरणपाल सिंह चावला, राजीव अग्रवाल, हैंड्स ग्रुप से अभिषेक विधानी, अविनाश आहूजा, शांता फाउंडेशन से नितेश गेमनानी, सीटा से मनीष जैन, कपिल अग्रवाल, विहिप – बजरंग दल से अध्यक्ष सौमित्र गुप्ता, राजीव अग्रवाल , रक्तमित्र से रूपेश शुक्ल सेवा भारती से नितेश वर्मा , रोहित भांगे पुनः हरियाली से प्रकाश सोंथालिया , रोटरी क्लब रायल से सत्विन्दर सिंह , बैंकर्स क्लब से ललित अग्रवाल समन्वयक, एरीना एनिमेशन से संदीप गुप्ता, मनीष मौर्य, अखिलेश्वर शर्मा एवं टीम, पिनाकल डिज़ाइन एरीना, शरण्या शिक्षा एवं सेवा समिति आदि शामिल हैं । यह जानकारी कार्यक्रम संयोजक, संदीप गुप्ता एरीना एनीमेशन – विश्व हिन्दू परिषद ने दी है ।