Breaking News

Campussamachar | Bilaspur News : जे पी पार्क में सोमा घोष व पीयूष राठौड़ बच्चों को सिखा रहे समर कैम्प में जुम्बा डांस , समापन 31 मई को

बिलासपुर , 30 मई campussamachar.com, । शहर में गर्मी की मौसम में तरह तरह की गतिविधियां कराई जा रही है । बच्चों की प्रतिभा को निखारा जा रहा है । इसी क्रम में जे पी पार्क में सोमा घोष व पीयूष राठौड़ द्वारा 1 मई से समर कैम्प में जुम्बा डांस का सिखाया जा रहा हैं। कल 31 मई को इसका समापन होगा।  भव्य अग्रवाल, सानवी सिंह, इदिका शर्मा, वान्या शुक्ला, मातुल दीक्षित, परी, वैष्णवी, आकर्ष, शिवम सहित अनेकों बच्चे अपनी गर्मियों की छुट्टियों का आनंद जुम्बा डांस के साथ ले रहे हैं।

श्रीमती निशा मुकेश अग्रवाल ने बताया कि बच्चों को सदैव सकारात्मक कार्यो में लगा कर संस्कार देना पालक की नैतिक जवाबदेही हैं। इसीलिए हमारे परिसर में पहली बार यह आयोजन किया गया हैं।

Spread your story

Check Also

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

Design & developed by Orbish Infotech