- 31 मार्च 2024 के व्यवसाय व समस्त पैरामीटर के आधार पर उनकी शाखा को पूरे देश मे पहली बार 65वां तथा रायपुर अंचल में पहला स्थान प्राप्त होना अपने आप मे एक स्वर्णिम उपलब्धि हैं।
बिलासपुर , 26 मई ,campussamachar.com, । देश के पहले स्वदेशी बैंक पंजाब नैशनल बैंक के रायपुर अंचल प्रमुख आशीष कुमार चतुर्वेदी जी, उप अंचल प्रमुख अरुण राव जी, बिलासपुर मंडल प्रमुख जगदीश राय के कुशल मार्गदर्शन में झारखंड-छत्तीसगढ़ में बिलासपुर कलेक्टोरेट शाखा ने पहला स्थान प्राप्त कर कीर्तिमान बनाया हैं। शाखा प्रमुख गजानन राठौड़ ने बताया कि पूर्व अंचल प्रमुख वी श्रीनिवास व पूर्व मंडल प्रमु मिलिंद खानखोजे जी के आशीर्वाद से 31 मार्च 2024 के व्यवसाय व समस्त पैरामीटर के आधार पर उनकी शाखा को पूरे देश मे पहली बार 65वां तथा रायपुर अंचल में पहला स्थान प्राप्त होना अपने आप मे एक स्वर्णिम उपलब्धि हैं।
इससे पूर्व मात्र चार क्लिक में सोलह लाख रुपये का आवास ऋण स्वीकृत कर प्रधानमंत्री जी के डिजिटल इंडिया मूवमेंट को आगे बढ़ाते हुए छत्तीसगढ़ में पहली बार पीएलपी प्रमुख श्री सौभाग्य बारिक, रंजन परिडा, अमित पांडेय ग्राहक अर्जन केंद्र के वरिष्ठ प्रबंधक ललित अग्रवाल के सहयोग से मात्र चार क्लिक में चंद मिनटों बैंक के सम्मानित ग्राहक को हाउसिंग लोन स्वीकृत करने का कीर्तिमान भी उनकी शाखा के ही नाम है।
PNB News : गजानन राठौड़ व उनकी पूरी टीम को इंदु चौक शाखा प्रमुख ओमी वर्मा, तिफरा शाखा प्रमुख ओम प्रकाश महतो, तोरवा शाखा प्रमुख सोनू कुमार, कोनी शाखा प्रमुख दीपक साहू, लिंगियाडीह शाखा प्रमुख आकाश अग्रवाल, मोपका शाखा प्रमुख विवेक वानरे, अचानकमार शाखा प्रमुख शशि भूषण, बीडीए शाखा प्रमुख अंकित गुप्ता सहित बिलासपुर मंडल के सभी शाखा प्रमुखों ने इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर बधाई देते हुए बिलासपुर की सम्मानित जनता से अनुरोध किया हैं कि वे पीएनबी की तत्काल डीजी होम लोन, पीएपीएल, पीएनबी वन तथा वाहन ऋण व आवास ऋण आदि अनेको विशिष्ट सेवाओं का लाभ लेने के लिए किसी भी शाखा में सम्पर्क कर सकते है।