- प्रो रविकांत ने लखनऊ की चिकन के कपड़े, बनारस की साड़ी, अलीगढ़ का ताला, कोका कोला आदि, ओला, उबर, पैरासिटामोल आदि तमाम उत्पादों के पेटेंट पर विस्तृत चर्चा students के साथ की ।
लखनऊ , 21 मई,campussamachar.com, । बी.एस.एन.वी पी.जी कॉलेज लखनऊ में आज 21 मई 2024 को कॉलेज ( Bappa Sri Narain Vocational P.G College lucknow) की इंस्टीट्यूशन इनोवेशन काउंसिल (आई.आई.सी) के द्वारा इंपैक्ट लेक्चर सिरीज 2023- 2024, के प्रथम चरण की शुरुआत की गई। कार्यक्रम चार सत्रों में संपन्न हुआ। सर्व प्रथम कार्यक्रम के संयोजक डा सुभाष चंद्रा जी ने उद्घाटन सत्र में कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि प्रो. रविकांत, मुख्य अतिथि प्रो.अलका सिंह, विज्ञान संकाय के डीन प्रो. संजीव शुक्ल, आईआईसी कॉलेज इकाई के अध्यक्ष प्रो. देवेंद्र कुमार गुप्ता, इंपैक्ट लेक्चर सिरीज के कोऑर्डिनेटर प्रो. गोविंद कृष्ण मिश्र, प्रो. गुंजन पांडेय आदि सभी को एक साथ मंच पर आमंत्रित किया।
कॉलेज ( Bappa Sri Narain Vocational P.G College lucknow) के विद्यार्थियो ने ज्ञान, विज्ञान और अनुसंधान की देवी मां सरस्वती की आराधना सरस्वती वंदना के साथ किया । इसी क्रम में सभी अतिथियों द्वारा कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन एवं मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर किया। कार्यक्रम के कोऑर्डिनेटर प्रो गोविंद मिश्र ने IIC और मंचासीन सभी अतिथियों का परिचय कराया ।
:Latest Bappa Sri Narain Vocational P.G College lucknow News : कार्यक्रम के द्वितीय सत्र में मुख्य वक्ता के रूप में श्री राम स्वरूप मेमोरियल विश्वविद्यालय, ( Shri Ramswaroop Memorial University ) के अर्थशास्त्र विभाग की वरिष्ठ प्रो.अलका सिंह का रहना हुआ। उन्होंने विकास की मानसिकता: उद्यमी नवप्रवर्तन के लिए ईंधन शीर्षक पर अपना व्याख्यान दिया । उन्होंने व्याख्यान में सबसे पहले त्रेता युग और देश में वर्तमान समय के वैज्ञानिक अन्वेषण और नवाचार का तुलनात्मक अध्यन कर बताया की हमारे पूर्वज हम लोगो से अधिक जानकार थे उनके द्वारा जो नवाचार किए गए थे वे वास्तव में हम सबके लिए गौरव का विषय है। हमे उनसे सीख कर आगे बढ़ना है। उन्होंने बताया की पुराने समय में देव ऋषि नारद जी के पास एक ऐसी टेक्नोलॉजी थी जो कुछ सेकेंडो में ही कई हजार मील की दूरी तय कर लेते थे, हमारी प्राचीनकाल की चिकित्सा पद्धति इतनी एडवांस थी की गणेश जी को हाथी का सर लगाया । उन्होंने गूगल कंपनी में चयन की प्रक्रिया का उदाहरण देते हुए बताया कि उनके इंटरव्यू में बहुत सारे लोग इंटरव्यू के लिए आए थे लेकिन विषय विशेषज्ञों ने उस व्यक्ति का चयन किया जो एक क्लास में फेल हुआ था, इस घटना से चयनित व्यक्ति बहुत चिंतित हो कर अपने वरिष्ठ से पूछा की मेरे साथ तो बहुत ही योग्य लोग थे जो मुझसे कही ज्यादा थे जो न तो कभी किसी क्लास में फेल भी नही हुए थे फिर भी उनका चयन न कर मेरा होना मुझे सोचने को मजबूर करता है, तब उनके अधिकारी ने मुस्कराते हुए जवाब दिया कि उन्होंने आपके जैसा कोई नवाचार नही किया था, तभी उनको चयनित नही किया गया।
Shri Ramswaroop Memorial University : प्रो.अलका सिंह ने बताया कि अपने नए प्रयोग और नवाचारों से स्पेस X कंपनी के मालिक एलान मस्क आज दुनिया के सबसे धनी व्यक्ति है इसलिए आज का समय नवाचार और स्वत: कुछ करने का है हमें नौकरी करने वाला नही देने वाला बनना होगा तभी अपना भारत विकसित भारत बनेगा। कार्यक्रम के तृतीय सत्र में मुख्य वक्ता के रूप में मंगलायतन विश्वविद्यालय अलीगढ़ ( Mangalayatan University Aligarh) में शोध संकाय के प्रभारी प्रो रविकांत जी रहे। उन्होने नए भारत के लिए नवप्रवर्तन विषय पर अपना व्याख्यान दिया ।
Bappa Sri Narain Vocational P.G College lucknow News : प्रो रविकांत ने बताया की हम सभी जिस भी क्षेत्र में काम करते है उसमे कुछ नया करने के लिए हमेशा प्रयासरत रहना चाहिए जो हमे नाम और धन दोनों देता है । उन्होंने बताया कि कोई भी व्यक्ति समाज के किसी भी क्षेत्र में कुछ न कुछ नया तो करता ही है बस उसे अपने नवाचार को जानने की जरूरत है, अपने नवाचार को हम तब तक अपना नवाचार कानूनी रूप से नही मान सकते जब तक हम उसे पेटेंट, डिजाइन, ट्रेडमार्क, और कॉपी राईट नही कराते। हमें अपने नवाचार का पेटेंट और टेक्नोलॉजी ट्रांसफर कराने के लिए हमेशा प्रयासरत रहना चाहिए जो हमे कानूनी रूप से मजबूत और आर्थिक रूप से मजबूत भी बनाता है । उन्होंने लखनऊ की चिकन के कपड़े, बनारस की साड़ी, अलीगढ़ का ताला, कोका कोला आदि, ओला, उबर, पैरासिटामोल आदि तमाम उत्पादों के पेटेंट पर विस्तृत चर्चा students के साथ किया ।
कार्यक्रम के समारोप सत्र में कॉलेज ( Bappa Sri Narain Vocational P.G College lucknow) के प्राचार्य प्रो संजय मिश्र ने इस सफल आयोजन के लिए आईआईसी की पूरी टीम को साधुवाद दिया, कार्यक्रम में आभार ज्ञापन प्रो नरेंद्र अवस्थी जी के द्वारा किया गया । कार्यक्रम में विशेष रूप से डा गीता रानी, डा विजय शंकर, डा राजेश राम, डा अभिषेक उपाध्याय, डा सुमित मौलगी, डा इंद्रेश शुक्ल, डा ऋतु संगवान, डा अमृत गौड़ एवं रसायन विज्ञान विभाग के सभी कर्मचारी एवं विद्यार्थियो की विशेष उपस्थित रही ।