- इस कार्यक्रम का संचालन कॉर्डिनेटर डा चिंकी गंगवार ने किया तथा वोट ऑफ थैंक्स मेंटर प्रो डी के गुप्ता ने किया।
लखनऊ , 14 मई ,campussamachar.com, । बी एस एन वी पी जी कॉलेज ( Bappa Sri Narain Vocational P.G College lucknow) के रसायन विभाग तथा बी.आई.एस. यूनिट लखनऊ के द्वारा स्टैंडर्ड राइटिंग, निबंध व पोस्टर प्रतियोगिता वर्ल्ड स्टैंडर्ड डे पर आयोजित की गई थी। आज दिनांक 14 मई 2024 पुरस्कार वितरण समारोह किया गया। इसमें मुख्य अतिथि के रूप में प्रो. गुंजन पांडेय तथा प्रो. वंदना उपस्थित रही। मुख्य अतिथियों का स्वागत पुष्प गुच्छ देकर किया गया। इसमें कुल 25 प्रतिभागियों को पुरस्कार व मैडल देकर सम्मानित किया गया।
Bappa Sri Narain Vocational P.G College lucknow News : स्टैंडर्ड राइटिंग प्रतियोगिता के प्रतिभागियों को कैश प्राइज से भी सम्मानित किया गया। प्रो एन के अवस्थी, प्रो जी के मिश्रा, डा राजेश राम, डा ललित प्रकाश गुप्ता, डा इंद्रेश कुमार, डा सुभाष चंद्रा, डा रीतू सांगवान, सुमित मौलेखी व अमृत गोंड जी की उपस्थिति में यह कार्यक्रम सफलता पूर्वक सम्पन्न किया गया। इस कार्यक्रम का संचालन कॉर्डिनेटर डा चिंकी गंगवार ने किया तथा वोट ऑफ थैंक्स मेंटर प्रो डी के गुप्ता ने किया।