Breaking News

Balika Vidyalaya Inter College lucknow : मौसम की मार से बचना भी हमारी स्वयं की जिम्मेदारी : डॉ लीना मिश्र

  • बालिका विद्यालय इंटरमीडिएट कॉलेज मोती नगर लखनऊ
  •  बालिका विद्यालय में हीट वेव (लू )सेवर तथा फायर फाइटर (अग्निशमन) कार्यशाला का आयोजन

 लखनऊ , 7 मई 2024 campussamachar.com, । आज हम सबके विकसित होने के क्रम में समाज में संयुक्त परिवार और सामुदायिक भावना का निश्चित रूप से ह्रास हो रहा है जिसका सबसे बड़ा दुष्परिणाम यह है कि बच्चे जो कुछ अपने दादी बाबा या संयुक्त परिवार में बड़े लोगों अथवा समाज के जिम्मेदार लोगों द्वारा किए जा रहे सामाजिक कार्यों में स्वाभाविक भागीदारी से बहुत कुछ सीखते थे, उससे वंचित होते जा रहे हैं जिसकी जिम्मेदारी भी अब विद्यालयों की है। इसीलिए अब विद्यालय का काम सिर्फ पाठ्यक्रम पढ़ाना भर ही नहीं है बल्कि सहगामी क्रियाकलापों के दायरे में लाते हुए बहुत सारे पारिवारिक, सामाजिक, नैतिक कार्यों, संस्कृति एवं धरोहारों का संरक्षण और आपदा प्रबंधन जैसे कार्यक्रमों को सिखाना, समझाना और अपने जीवन में अपनाने को प्रेरित करने जैसा दायित्व भी है। इसके अतिरिक्त अन्य बहुत सारे विषय जो राष्ट्रीय और मानवता के प्रति जरूरी हों,के प्रति भी छात्राओं में जागरूकता लाना हमारा ही कर्त्तव्य है।

इसी विचार से नागरिक सुरक्षा कोर द्वारा बालिका विद्यालय ( Balika Vidyalaya Inter College lucknow )   में अग्नि शमन एवं हीट वेव(लू) विषयक एक पांच दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। विद्यालय की प्रधानाचार्य डॉ लीना मिश्र ने विद्यालय परिवार की ओर से सिविल डिफेंस लखनऊ के वरिष्ठ सहायक उपनियंत्रक मनोज कुमार वर्मा, सुमित मौर्या एवं सिविल डिफेंस लखनऊ की सेक्टर वार्डन ज्योति खरे का विद्यालय ( Balika Vidyalaya Inter College lucknow )  परिसर में स्वागत किया गया। तत्पश्चात पूनम यादव एवं मंजुला यादव के सहयोग से इस कार्यक्रम का प्रारंभ हुआ।

Balika Vidyalaya Inter College lucknow News : इस कार्यशाला में आपदा प्रबंधन के अंतर्गत मनोज एवं सुमित जी द्वारा लगभग 50 छात्राओं को अचानक आग लगने पर स्वयं और दूसरों के बचाव तथा छोटी आग को बड़ी आग में परिवर्तित होने से कैसे रोका जाए, इसके विषय में विस्तार से जानकारी दी गई। साथ ही ज्योति खरे ने छात्राओं को आज कल गर्मी के कारण होने वाली ज्वलंत समस्या हीट वेव के विषय में विस्तार से बताया और यह भी समझाया कि हीट वेव को कैसे पहचाना जाए और उससे हम अपना और दूसरों का बचाव कैसे करें। साथ ही लू लगने पर क्या उपाय करें। इसके विषय में भी रोचक जानकारी छात्राओं से साझा की। इस कार्यक्रम में विद्यालय ( Balika Vidyalaya Inter College lucknow )  की समस्त शिक्षिकाएं उपस्थित थीं। सभी ने पूरे उत्साह से कार्यक्रम में प्रतिभाग किया।

 

Spread your story

Check Also

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

Design & developed by Orbish Infotech