लखनऊ /झांसी , 7 मई campussamachar.com, । UP BEd Entrance Exam 2024 के लिए आवेदन करने का अंतिम अवसर आज मंगलवार 7 मई 2024 को है। इच्छुक अभ्यर्थी बुंदेलखंड विश्वविद्यालय Bundelkhand University, Jhansi ) की वेबसाइट पर जाकर आज 7 मई रात 11:59 बजे तक फॉर्म भर सकेंगे । इसके बाद फॉर्म भरने की सुविधा बंद हो जाएगी । गौरतलब है कि राज्य सरकार ने वर्ष 2024 की बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा कराने की जिम्मेदारी बुंदेलखंड विश्वविद्यालय झांसी को दी है ।
Bundelkhand University, Jhansi News : शासन ने पत्र जारी कर के परीक्षा के लिए आवेदन की तिथि बढ़ाकर 30 अप्रैल तक बिना विलंब शुल्क के और एक से 7 मई 2024 तक विलंब शुल्क के साथ आवेदन करने का अवसर प्रदान किया था। 6 मई 2024 तक करीब ढाई लाख का व्यक्ति परीक्षा फॉर्म भर चुके हैं , जबकि 2 लाख 16 हजार विद्यार्थियों ने फीस जमा की है । विश्वविद्यालय Bundelkhand University, Jhansi ) के कुलसचिव विनय कुमार सिंह ने बताया कि मंगलवार 7 मई 2024 को आवेदन करने का अंतिम दिन है। आज रात 12:00 बजते ही आवेदन खुलने बंद हो जाएंगे ।
प्रवेश परीक्षा 9 जून को
b.Ed की प्रवेश परीक्षा 9 जून को प्रदेश भर में आयोजित की जाएगी। इसके लिए केदो के निर्धारण की प्रक्रिया शुरू हो गई है और प्रवेश परीक्षा परिणाम 30 जून को घोषित किया जाएगा जबकि काउंसलिंग 10 जुलाई से शुरू होगी। संबन्धित अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वे प्रवेश परीक्षा से जुड़ी सभी जानकारी के लिए अधिकृत जानकारी के लिए विश्वविद्यालय ( Bundelkhand University, Jhansi ) से संपर्क करें ।