- छात्राओं ने ” चाहे नर हो या नारी,मतदान है सबकी जिम्मेदारी “,”सारे काम छोड़ दो, सबसे पहले वोट दो”जैसे नारो के साथ लोगो को मतदान के प्रति जागरूक किया।
लखनऊ , 6 मई 2024 campussamachar.com, । खुन खुन जी गर्ल्स पीजी कॉलेज,चौक लखनऊ ( khun khun ji girls degree college lucknow) द्वारा आज 6 मई 2024 को लखनऊ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो आलोक राय ( Prof. Alok Kumar Rai Vice-Chancellor University of Lucknow) महाविद्यालय के प्रबंधक उत्कर्ष अग्रवाल, प्राचार्या प्रो अंशु केडिया के नेतृत्व में मतदाता जागरूकता रैली कॉलेज से बाजार काली जी वार्ड, बान वाली गली चौक तक निकाली गई।
जिसमें लखनऊ विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर प्रोफेसर आलोक कुमार राय ( Prof. Alok Kumar Rai Vice-Chancellor University of Lucknow ) मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए। जागरुकता अभियान में लुआक्टा अध्यक्ष मनोज पांडे, लखनऊ विश्वविद्यालय के विभिन्न प्रशासनिक पदों के प्रमुख, राष्ट्रीय सेवा योजना, चौक क्षेत्र के गणमान्य व्यक्तियों के साथ पार्षद, विभिन्न महाविद्यालययो, मुमताज, अवध गर्ल्स, एपीसेन आदि के प्राचार्यगण, सभी शिक्षिकाओ, शिक्षणेतर स्टाफ एवं छात्राओं ने प्रतिभाग किया I वाइस चांसलर ने चौक क्षेत्र में भ्रमण करते हुए लोगों के बीच पैमफ्लेट बांटे तथा 20 मई को वोट डालने की अपील की। सर्राफा एसोसिएशन, हॉकर एसोसिएशन एवं गणमान्य व्यक्तियों द्वारा कुलपति ( Prof. Alok Kumar Rai Vice-Chancellor University of Lucknow) का जगह जगह स्वागत सम्मान एवं उत्साह वर्धन किया गया ।
छात्राओं ने” चाहे नर हो या नारी,मतदान है सबकी जिम्मेदारी “,”सारे काम छोड़ दो, सबसे पहले वोट दो”जैसे नारो के साथ लोगो को मतदान के प्रति जागरूक किया। जागरुकता अभियान में 150 से अधिक लोगों ने अपना सहयोग दिया।