लखनऊ , 4 मई campussamachar.com, । लोकसभा चुनाव ( Loksabha Election 2024 ) में भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवारों को जिताने के लिए पार्टी के विधि प्रकोष्ठ के पदाधिकारी पूरी ताकत से जुटे हुए हैं। भाजपा विधि प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक प्रशांत सिंह अटल एडवोकेट सहित प्रकोष्ठ के विभिन्न पदाधिकारी जिलों का दौरा कर अधिवक्ताओं के कार्यक्रम पहुँच रहे हैं।
इसी क्रम में 4 मई को गोंडा जनपद में भारतीय लोकतन्त्र में अधिवक्ताओं की भूमिका विषय पर अधिवक्ता संगोष्ठी का आयोजन किया गया । इस संगोष्ठी के मुख्य वक्ता के रूप में भाजपा विधि प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक प्रशांत सिंह अटल एडवोकेट उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि प्रदेश के अपर महाधिवक्ता कुलदीप पति त्रिपाठी ने शत प्रतिशत मतदान करने और राष्ट्रवादी ताकतों को जिताने की अपील की। प्रशांत सिंह अटल एडवोकेट ने बताया कि राज्य सरकार की मदद से अधिवक्ताओं के कल्याण के लिए विभिन्न प्रकार की योजनाएं संचालित की जा रही है। उन्होंने कोरोना काल से लेकर अब तक की गई आर्थिक मदद की विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि यह लोकसभा चुनाव देश की तय करेगा कि देश किस दिशा में जाएगा ? उन्होने अधिवक्ताओं से अपील की कि वे लोकतन्त्र की रक्षा के लिए आगे आए ।