Breaking News

Bilaspur News : डॉ. पालेश्वर प्रसाद शर्मा स्मृति साहित्य समागम 1 मई को, काव्य गोष्ठी,पुस्तक विमोचन और संदर्भ विमर्श- व्याख्यान भी

बिलासपुर , 28 अप्रैल campussamachar.com, । भाषाविद् एवं साहित्यकार डॉ. पालेश्वर प्रसाद शर्मा के 96 वें अवतरण दिवस पर 1 मई,बुधवाऱ को साहित्य समागम , सद्भावना विचार एवं काव्य गोष्ठी का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें डॉ. पालेश्वर प्रसाद शर्मा के व्यक्तित्व और कृतित्व पर जाने माने साहित्यकार और प्रबुद्धजन विमर्श करेंगे।

सद्भावना परिवार के संस्थापक, संयोजक राजीव अग्रवाल ने एक विज्ञप्ति में जानकारी दी है कि यह आयोजन 1 मई बुधवार को दिन में 10 बजे से श्रीकांत वर्मा मार्ग – मैग्नेटो मॉल के सामने स्थित होटल बंसीवाला में होगा। जिसमें काव्य गोष्ठी,पुस्तक विमोचन और संदर्भ विमर्श- व्याख्यान शामिल है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उप मुख्यमंत्री अरुण साव होंगे और अध्यक्षता अटल बिहारी बाजपेयी विश्वविद्यालय बिलासपुर के कुलपति आचार्य ए.डी.एन. बाजपेयी करेंगे। विशिष्ट अतिथि रमन विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. आर.पी.दुबे, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धरम लाल कौशिक, पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल,विधायक धर्मजीत सिंह, विधायक सुशांत शुक्ला और विधायक अटल श्रीवास्तव होंगे।

इस अवसर पर डॉ. पालेश्वर प्रसाद शर्मा के व्यक्तित्व और कृतित्व पर विमर्श होगा । जिसमें डॉ. राजन यादव खैरागढ़,डॉ.बिहारी लाल साहू रायगढ़, डॉ. चितरंजन कर रायपुर , रामेश्वर वैष्णव रायपुर, डॉ. अजय पाठक बिलासपुर, डॉ. देवधर महंत बिलासपुर और श्रीमती सरला शर्मा दुर्ग अतिथि वक्ता के रूप में आमंत्रित हैं। कार्यक्रम में डॉ. पालेश्वर प्रसाद शर्मा की पुस्तक “तिरिया जनम झनि देय़ ” ( तृतीय संस्करण ) ,”सुसक झन कुररी सुरता ले” ( द्वितीय संस्करण ) , श्रीमती सरला शर्मा की पुस्तक “दुबे दास्ताँ” ( द्वितीय संस्करण ) और “डॉ. पालेश्वर प्रसाद शर्मा स्मृति ग्रंथ” का विमोचन होगा।

Spread your story

Check Also

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

Design & developed by Orbish Infotech