बिलासपुर , 23 अप्रैल ,campussamachar.com, । शा क पूर्व मा शाला सेमरताल में कक्षा 6 से कक्षा आठ के विद्यार्थियों को प्रगति पत्रक वितरण किया गया। प्रधान पाठक शांति तिर्की, शैक्षिक समन्वयक ओमप्रकाश वर्मा, सुरेश कुमार दुबे, प्रदीप कुमार मुखर्जी, अनिता बोरकर, सुमन राजेन्द्र कौशिक क्रांति सिंगरोल ने विद्यार्थियों को प्रगति पत्रक वितरण किया गया।
इस अवसर पर उपस्थित विद्यार्थियों को प्रधान पाठक शांति तिर्की ने बधाई देते हुए अगले कक्षा की तैयारी में लग जाने को कहा ताकि गर्मी के अवकाश में घर में रहकर पढ़ाई निरंतर जारी रहे। उपस्थित सभी शिक्षक शिक्षिकाओं ने आशीर्वाद देते हुए बधाई दी ।