- स्कूल के प्राचार्य रविकांत दुबे ने कहा कि इस सत्र कक्षा नवमी व ग्यारहवी के विद्यार्थियों का परीक्षाफल उत्साहवर्द्धक रहा।
बिलासपुर , 18 अप्रैल ,campussamachar.com, । शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तिफरा में नवमी और ग्यारहवीं कक्षा का वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित किया गया। नवमी कक्षा में फाल्गुनी गोस्वामी 96% अंक पाकर प्रथम और नमन कौशिक , गौरव सूर्यवंशी, भूमिका साहू तीनों बच्चों ने 94.6 % अंक के साथ द्वितीय स्थान पर रहे,इसी तरह ग्यारहवीं कला में विभाग तिवारी 91.6%, वाणिज्य में हेमा साहू 81.4%, जसवंत साहू 86.6% अंक पाकर अपने अपने संकाय में प्रथम स्थान प्राप्त किए। इस मौके पर प्रथम तीन स्थानों पर आने वाले विद्यार्थियों को स्कूल की ओर से पुरस्कृत भी किया गया और साथ ही अगली कक्षा के लिए विषय पुस्तक देकर सम्मानित किया गया।
Bilaspur News : स्कूल के प्राचार्य रविकांत दुबे ने कहा कि इस सत्र कक्षा नवमी व ग्यारहवी के विद्यार्थियों का परीक्षाफल उत्साहवर्द्धक रहा। उन्होंने इसके लिए बच्चों शिक्षकों को उनकी मेहनत के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा कि यह बच्चों की वर्ष भर की मेहनत का परिणाम है। इसके साथ ही उन्होंने सबको जीवन में अपना लक्ष्य निर्धारित करने पुरजोर मेहनत करने के लिए उत्साहित किया।
Bilaspur school News : सभी छात्र-छात्राओं को उनके अच्छे परीक्षा परिणाम के लिए शुभकामनाएं दी। परीक्षा परिणाम घोषित होने के पहले जय कौशिक व्याख्याता वाणिज्य ने बच्चों को ध्यान धारणा सिखाते हुए ओम ,गायत्री मंत्र उच्चारण कराकर सरस्वती मां की आराधना से कार्यक्रम को शुरू किया और परिक्षा में सफलता और असफलता पर अपनी बाते रखी और बच्चों को सकारात्मक सोच और उर्जा को जागृत करने प्रयास किया । इस अवसर पर स्कूल के सभी शिक्षकों ने उपस्थित होकर सफल छात्र और छात्रा को शुभकामनाएं और आशीर्वाद दिया।