- मुख्य अतिथि प्रधान कार्यालय के मुख्य महाप्रबन्धक सुनील अग्रवाल, अंचल प्रमुख वी श्रीनिवास, विशिष्ट अतिथि बिलासपुर के पूर्व मंडल प्रमुख मिलिंद खानखोजे पीएलपी प्रमुख सौभाग्य बारीक, शैलेन्द्र खजांची थे।
बिलासपुर, 14 अप्रैल,campussamachar.com, । पंजाब नैशनल बैंक ( Punjab National Bank ) रायपुर अंचल प्रमुख वी श्रीनिवास के प्रधान कार्यालय स्थानांनतरित होने पर पीएनबी परिवार बिलासपुर द्वारा उनके सम्मान में भव्य विदाई समारोह का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि प्रधान कार्यालय के मुख्य महाप्रबन्धक सुनील अग्रवाल, अंचल प्रमुख वी श्रीनिवास, विशिष्ट अतिथि बिलासपुर के पूर्व मंडल प्रमुख मिलिंद खानखोजे पीएलपी प्रमुख सौभाग्य बारीक, शैलेन्द्र खजांची थे।
12 अप्रेल 1894 को लाहौर के अनारकली बाजार में स्वदेशी पूंजी से, स्वदेशी लोगों द्वारा प्रथम स्वदेशी बैंक की स्थापना की गई थी। बैंक के 130वे स्थापना दिवस के अवसर पर बैंक ( Punjab National Bank ) के संस्थापक लाला लाजपत राय जी के चित्र पर माल्यार्पण, पुष्पांजली के साथ दीप प्रज्ज्वलन के बाद बैंक की विकास यात्रा को बताया गया।
130 th Foundation Day of Punjab National Bank News : मुख्य महाप्रबन्धक सुनील अग्रवाल ने उद्बोधन में श्री वी श्रीनिवासजी के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए अपने पुराने दिनों को याद किया। उन्होंने युवाओं को श्रीनिवासजी से प्रेरणा लेकर सर्वोच्च शिखर तक पहुँचने की कामना की। कार्यक्रम का सफल संचालन करते हुए श्री ललित अग्रवाल ने बताया कि उन्हें श्रीनिवासजी के साथ 1986 मे पंजाब नैशनल बैंक ( Punjab National Bank ) ज्वाईन करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। तब वे कोरबा, श्रीनिवासजी सिवनी चाम्पा व शैलेन्द्र खजांचीजी नैला में कार्यरत थे। श्रीनिवासजी ने बताया कि उन्होंने पहली बार डीएसी सुनील अग्रवाल जी के साथ ही सीखी थी। उनका कहना था कि जो काम करता है, गलती भी उसी से होती हैं। अतः किसी भी निर्णय पर पहुँचने से पहले उसके कारणों को जानना जरूरी होता हैं। उन्होंने पीएनबी परिवार के आयोजक मंडल को शानदार यादगार विदाई समारोह आयोजित करने के लिए धन्यवाद दिया।
PNB News Bilaspur : आयोजन को सफल बनाने में रूप रतन सिंह, सुरेंद्र चावड़ा, ललित अग्रवाल, गजानन राठौर, ओमप्रकाश महतो, पार्थो घोष, अमित पांडेय, शरद यादव, ओमी वर्मा, सिद्धार्थ शकंर दास रायगढ़, धीरेंद्र यादव उरगा, बलराम पैकरा, रवि टण्डन, हरिहर देवांगन, पी के विश्वास, जे एल नेताम, मनोरंजन परिडा, सत्यव्रत पंडा, दीपराज, कमल झा, अखिलेश पांडेय, अभिजीत श्रीवास्तव, शशिभूषण कोटा, महेश्वर प्रधान रतनपुर, अमित महावर नरियरा, अरविंद मिश्रा तरोद, अमित पांडेय कोरबा, प्रीतम सलूजा, गौरव सिंह, हरनीत सिंह नैला, शैलष शर्मा, विजय कुमार, आशीष अग्रवाल, दीपक साहू, आकाश अग्रवाल, रूबी मंडल बिल्हा, श्वेता किरण का तन मन धन से सहयोग रहा।
शैलेन्द्र खजांची ने बताया कि सालों बाद तीन तीन आयोजनों में पुराने साथियों से मिलने का सौभाग्य मिला। बड़ी सँख्या में पीएनबी परिवार ( Punjab National Bank )के सदस्यो ने राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन किया ।