Breaking News

Ex VC RGPV Arrested : राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय,(RGPV) के घोटाले में पूर्व कुलपति प्रोफेसर सुनील कुमार गिरफ्तार

पूर्व कुलपति प्रोफेसर सुनील कुमार (File Photo )

रायपुर /भोपाल , 11अप्रैल campussamachar.com, । राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय,(RGPV) के घोटाले में पूर्व कुलपति प्रोफेसर सुनील कुमार को पुलिस ने रायपुर से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने पूर्व कुलपति की गिरफ्तारी पर 10000 रूपए का इनाम भी रखा था । विश्वविद्यालय में इतने बड़े घोटाले का खुलासा होने के कुछ दिन बाद निलंबित कर दिया था । इस मामले में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) ने कुलपति सहित सभी घोटाले के आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार करने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के आवास को घेराव भी किया था ।इसके बाद सरकार के निर्देश पर पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई शुरू की जबकि प्रोफेसर सुनील कुमार ने भोपाल जिला कोर्ट में अग्रिम जमानत याचिका दायर की लेकिन उन्हें जमानत नहीं मिली ,जबकि पूर्व रजिस्टर राजपूत सेवानिवृत्ति फाइनेंस कंट्रोलर ऋषिकेश वर्मा भी इस मामले में अभी तक गिरफ्तार नहीं किए गए हैं। इन पर भी पुलिस का शिकंजा कस रहा है और लुक आउट नोटिस भी जारी हो चुका है।

Ex VC RGPV Arrested :  पुलिस   इन सभी आरोपियों की संपत्ति जब्त करने की भी तैयारी में जुटी हुई है ।आरोपियों ने यूनिवर्सिटी के 19.48 करोड रुपए निजी खातों में ट्रांसफर किए थे ।जांच में पुष्टि होने के बाद पुलिस ने एफआईआर दर्ज की थी। इतना ही पुलिस ने इस मामले में बैंक के दो स्टाफ को भी गिरफ्तार किया था । पूर्व रेजिस्टर की अग्रिम जमानत याचिका भी खारिज हो चुकी है।पुलिस को राजपूत और फाइनेंस कंट्रोलर ऋषिकेश वर्मा की तलाश हो रही है ।

bhopal News today : गौरतलब है कि पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज की थी। इसके 3 दिन बाद ही प्रोफेसर सुनील कुमार गुप्ता ने कुलपति पद से इस्तीफा दे दिया था। यह मामला 19.4 करोड रुपए गलत तरीके से निजी खातों में ट्रांसफर करने का है। 9 करोड रुपए सोहागपुर के संगठन को ट्रांसफर किए गए थे। इस मामले में दो कर्मचारियों को भी गिरफ्तार किया गया था । आरबीएल बैंक के पूर्व कर्मचारी कुमार बैंक को 22 मार्च को गिरफ्तार किया था ।

Spread your story

Check Also

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Design & developed by Orbish Infotech