Breaking News

CG Politics : अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में आम आदमी पार्टी का उपवास, देखें Video

  • रायपुर के आज़ाद चौक पर आप कार्यकर्ताओं ने किया सामूहिक उपवास

 रायपुर,  8 अप्रैल 2024 campussamachar.com, ।  आम आदमी पार्टी ( Aam Aadmi Party )    के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल   को ई. डी.द्वारा गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है, उसके विरोध में पार्टी पदाधिकारियों और सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने  रविवार को रायपुर के आज़ाद चौक पर सामूहिक उपवास किया। इस उपवास के आयोजन में रायपुर के साथ साथ कई अन्य ज़िलों के पदाधिकारी व कार्यकर्ता भी शामिल हुए सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने सामूहिक उपवास किया व लगातार क्रांतिकारी गीतों से माहौल बनाया।।

Aam Aadmi Party Chhattisgarh News : आम आदमी पार्टी के प्रदेश महासचिव वदूद आलम ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल से भाजपा डरी हुई है। क्योंकि भाजपा की विदाई निश्चित हो चुकी है। झूठे केस में 2 साल से सत्येंद्र जैन को और डेढ़ साल से मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार कर रखा है। अब उसी झूठे केस में अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार कर लिया व जेल भेज दिया लेकिन भाजपा पिछले 2 साल में 1 हजार के ऊपर रेड करा चुकी है, डेढ़ हजार अफसरों की टीम लगी हुई है 5 रुपए भी बरामद नहीं हुए।

प्रदेश प्रवक्ता सूरज उपाध्याय ने कहा की देश की राजनीतिक इतिहास में कभी ऐसा नही हुआ कि एक राजनीतिक पार्टी के वरिष्ठ नेता मंत्री सबको जेल भेज दिया जाये ।  भ्रष्टाचार के विरोध की पृष्ठभूमि से निकली पार्टी जिसे दिल्ली के जनता ने स्पष्ट बहुमत दिया लेकिन केंद्र की मोदी सरकार ने लगातार दिल्ली की सरकार को परेशान ही किया क्योकि देश की जनता को एक नए विकल्प के रूप में अरविंद केजरीवाल मिल चुके है जो देश की दशा और दिशा दोनों बदल सकते है

सामूहिक उपवास के इस आयोजन में मुख्यरूप से शामिल पदाधिकारी
वदूद आलम,सूरज उपाध्याय, उत्तम जायसवाल, मुन्ना बिसेन, भानु चन्द्रा,एम एम हैदरी, दुर्गा झा, मेहरबान सिंह, के ज्योति, विजय गुरुबक्षणि, पलविंदर पन्नू, नंदन सिंह, विजय झा, डॉ एस के अग्रवाल, शिव शर्मा, पवन सक्सेना,शीतांशु बैनर्जी, कलावती मार्को, अनुषा जोसफ,राम प्रिय तिवारी,उमेश जंघेल,नरेंद्र ठाकुर,विनोद चंद्राकर, आर एस ठाकुर,कमल नायक, दगेश्वर भारती, प्रदुमन शर्मा, रघुनाथ यादव, थानेंद्र बिसेन, मो काशिफ,राजेन्द्र सिंह, किशोर सोनी, क्षीर सगर,वीरेंद्र पवार,मोहन चक्रधारी,मिथिलेश सिंह, परमानंद जांगड़े, जीतू निषाद, छबिलाल, मनीष, अरविंद शर्मा,संतोष दुबे, अमित हिरवानी, लोकेश, चमन,महेश यादव,सेवाराम साहू,रवि जायसवाल,अन्ना पूर्णा जी ने सामूहिक उपवास में भाग लिया।

Spread your story

Check Also

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

Design & developed by Orbish Infotech