- शिक्षा निदेशक ने इस पर तत्काल कार्यवाही करते हुए आज ही विभिन्न जनपदों के अधिकारियों से बी सी करके इस कार्य की समीक्षा करने और तथा प्रकरणों के प्राथमिकता के आधार पर शिक्षकों को उनके देयको के भुगतान करने को कहा।
लखनऊ , 4 अप्रैल campussamachar.com, । उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष और निवर्तमान एम.एल.सी . सुरेश कुमार त्रिपाठी, संगठन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं पूर्व एमएलसी डॉक्टर प्रमोद कुमार मिश्रा संगठन के महामंत्री नरेंद्र कुमार वर्मा ,पूर्व महामंत्री इंद्रासन सिंह ,संरक्षक मंडल के सदस्य एवं वरिष्ठ नेता रामेश्वर उपाध्याय ने आज निदेशक कोषागार एवं विशेष सचिव वित्त नील रतन कुमार और निदेशक आंतरिक लेखा परीक्षा श्रीमती साधना श्रीवास्तव से मिलकर प्रदेश के विभिन्न जनपदों के जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालयो एवं मंडलों के संयुक्त शिक्षा निदेशक कार्यालयो मे वित्त एवं लेखाधिकारी और लेखाकार/आडीटर के रिक्त पदो पर तत्काल नियुक्ति की मांग की जिससे शिक्षकों के विभिन्न कार्य प्रभावित न हो ।
teachers News : दोनों अधिकारियों ने कहा विभाग में अधिकारियों की विशेष कमी है किंतु फिर भी यथासंभव शीघ्र इन पदों पर नियुक्ति की जाएगी इसके बाद संगठन का प्रतिनिधिमंडल शिक्षा निदेशक(माध्यमिक ) डा महेंद्र देव जी से मिला तथा विभिन्न जनपदों में सेवानिवृत शिक्षकों और प्रधानाचार्ययों के सेवानिवृत देयकों ,पेंशन और जी .पी .एफ के भुगतान की स्थिति पर असंतोष व्यक्त किया अध्यक्ष ने कहा शिक्षकों को परेशान किया जा रहा है, उनके जीवन भर की जमा पूंजी के लिए उन्हें कार्यालय बुलाया जा रहा है । शिक्षा निदेशक ने इस पर तत्काल कार्यवाही करते हुए आज ही विभिन्न जनपदों के अधिकारियों से बी सी करके इस कार्य की समीक्षा करने और तथा प्रकरणों के प्राथमिकता के आधार पर शिक्षकों को उनके देयको के भुगतान करने को कहा।