Breaking News

Bahraich News : होली मिलन समारोह एवं शतप्रतिशत मतदान महाअभियान चौपाल में पहुंचे नानपारा विधायक राम निवास वर्मा

  • नानपारा विधायक राम निवास वर्मा ने कहा कि , नशा मानव समाज के लिए घातक है विशेषकर युवाओं को नशा प्रभावित कर रहा है। 

बहराइच,  2 अप्रैल campussamachar.com ।  पौराणिक शिवालय बाग शिव मंदिर नानपारा में आयोजित होली मिलन समारोह एवं “नशामुक्त भयमुक्त शतप्रतिशत मतदान महाअभियान चौपाल” को संबोधित करते हुए नानपारा विधायक राम निवास वर्मा ने कहा कि , नशा मानव समाज के लिए घातक है विशेषकर युवाओं को नशा प्रभावित कर रहा है इससे परिवार के साथ समाज व देश भी प्रभावित हो रहा है ऐसे मे हम सब का दायित्व है कि , सभ्य समाज एवं मजबूत राष्ट्र को बनाए रखने के लिए नशा का प्रभावी ढंग से प्रतिकार करें और अवैध नशा कारोबार पर प्रभावी नियंत्रण के लिए प्रशासन से सहयोग बनाकर जन जागरण अभियान भी चलाया जाए।

आयोजक महामना मालवीय मिशन अध्यक्ष (अवध) संजीव श्रीवास्तव ने बताया कि , नानपारा परिक्षेत्र में लगातार अवैध नशा से हजारों घर परिवार बर्बाद हो चुके हैं,  हालात भयावह हैं।  किसान परिषद जिला महामंत्री केशव पाण्डेय ने विषमुक्त खेती नशामुक्त गाँव आंदोलन को सफल बनाने के लिए जन-जागरण अभियान से आम जन की सहभागिता की बात कही।  रामलीला कमेटी नानपारा के अध्यक्ष दीपू पोरवाल ने होली के शुभ पर्व पर सर्व समाज को शुभकामनाएं देते हुए रामलीला मैदान को अत्याधुनिक ढंग से सुसज्जित किये जाने की बात कही।

समाजसेवी पंकज जायसवाल ने समाज में व्याप्त कुरीतियों को दूर करते हुए सर्वे भवन्तु सुखिनः सर्वे सन्तु निरामया की कामना की।  कार्यक्रम का संचालन शिक्षक नेता राहुल पाण्डेय ने किया।  आयोजित चौपाल की अध्यक्षता करते हुए महंत शिवालय बाग वीरेन्द्र गिरी जी महाराज ने शिवालय बाग शिव मंदिर का महिमामंडन करते हुए इस अस्थल को पवित्र एवं पौराणिक बताते हुए श्रद्धालुओं व आस्थावान जनों के लिए और अधिक सुविधाओं को सुलभ करवाये जाने की मांग की।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से समाजसेवी चमन चौरसिया , गोल्डी सरदार , किसान नेता सरदार सुखविंदर सिंह , समाजसेवी चंद्रप्रकाश मिश्र , बबलू श्रीवास्तव , संजय निषाद , छैल बिहारी ,पवन शुक्ल , अमित पाण्डेय , पर्यावरण विद धीरेंद्र शर्मा , समाजसेवी सतेन्द्र वर्मा , नमामि गंगे प्रकल्प जिला संयोजक राकेश चेन्द्र श्रीवास्तव समेत तमाम लोग उपस्थित रहें।  प्रधान नानपारा देहाती ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

Spread your story

Check Also

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

Design & developed by Orbish Infotech