लखनऊ, 1 अप्रैल campussamachar.com । लखनऊ विश्वविद्यालय सहयुक्त महाविद्यालय शिक्षक संघ ( लुआक्टा) अध्यक्ष प्रोफेसर मनोज पांडेय और महामंत्री प्रोफेसर अंशु केडिया ने आज 1 अप्रैल 2024 को नारी शिक्षा निकेतन स्नातकोत्तर महाविद्यालय लखनऊ ( Nari Shiksha Niketan PG College, Lucknow ) की वरिष्ठ शिक्षिकाओं रश्मि संत,प्रोफेसर वंदना संत एवं प्रोफेसर आयशा फातमी की नवीन पुस्तक भारतीय संस्कृति के विविध पक्ष का विमोचन किया ।
LUACTA News : इस अवसर पर महाविद्यालय की कई वरिष्ठ शिक्षिकाओं और नान टीचिंग स्टाफ उपस्थित रहा । लुआक्टा अध्यक्ष प्रोफेसर मनोज पांडेय और महामंत्री प्रोफेसर अंशु केडिया ने कहा कि शिक्षिकाओं का लेखन करी सरहनीय है और इससे अन्य टीचर्स भी प्रेरणा लेंगी।